पाकिस्तान के गृह मंत्री एहसान इकबाल रविवार को हमले में घायल हो गए। पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने हमले का कारण प्रदर्शनकारियों को 1000 रुपये देने का नतीजा है।


हमले का कारण पैसे का वितरणलाहौर (एजेंसियां)। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शारीफ ने मीडिया से गृह मंत्री एहसान इकबाल पर हुए हमला का कारण बताया। उन्होंने कहा कि 'यह हमला प्रदर्शनकारियों को 1,000 रुपये के वितरण का नतीजा है। यदि प्रदर्शनकारियों को 1,000 रुपये नहीं दिए जाते, तो शायद ऐसा नहीं होता।'पैसा क्यों वितरित किया जा रहा थानवाज शरीफ ने मीडिया को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 'गृहमंत्री पर हमला कोई मामूली बात नहीं है, मैं जानना चाहता हूं और न केवल मैं बल्कि कई लोग ये जानना चाहते हैं कि पैसा क्यों वितरित किया जा रहा था और इसके पीछे उद्देश्य क्या था? यह सवाल बनी हुई है और एक दिन इसको लेकर सच्चाई सामने आ जाएगी।' कंधे में लगी गोली
पाकिस्तान में चुनाव को नजदीक मानते हुए वहां पर राजनीतिक सक्रियता बढ़ी हुई है। रविवार को गृह मंत्री इकबाल अपनी पार्टी मुस्लिम लीग (नवाज) द्वारा आयोजित नुक्कड़ सभा में शामिल होने गए थे। इसी दौरान करीब 18 मीटर की दूरी से 20-22 साल के एक युवक ने उन पर पिस्टल से फायर किए। एक गोली गृह मंत्री के दाहिने कंधे पर लगी और वह घायल होकर गिर गए। हमलावर युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से 30 बोर की पिस्टल बरामद की गई है।

Posted By: Mukul Kumar