PICS: 9/11 के बाद अमेरिका में सबसे बड़ा हमला
मगर एक बार फिर अमेरिका को आतंकी हमलों ने दहला दिया है. अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है. मगर अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई इसे आतंकी हमला मानकर ही जांच में जुटी है.
अमेरिका की सबसे मशहूर मैराथनों में शुमार बोस्टन मैराथन के दौरान हुए दो धमाकों में 3 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग इंजर्ड हुए हैं. मंडे को हुए ये धमाके फिनिश लाइन के करीब उस वक्त हुए जब विजेता धावक अपनी रेस पूरी कर रहे थे. दस सेंकेंड के अंतराल 2 बम धमाके हुए. इस हमले में इंजर्ड हुए लोगों को मैराथन के थके प्रतिभागियों के लिए बने स्वास्थ्य शिविर में ले जाया गया.
People react as an explosion goes off near the finish line of the 2013 Boston Marathon in Boston
The flag on the East Front of the U.S. Capitol is lowered to half-staff on Capitol Hill
Two explosions shattered the euphoria of the Boston Marathon finish line on Monday
Women react as they walk from area where there was an explosion after the Boston Marathon
President Barack Obama talks about the bomb blast at the finish line of the Boston Marathon while in the Brady Press Briefing Room at the White House in Washington