केएल राहुल-अथिया शेट्टी नीलाम करेंगे धोनी-कोहली जैसे किकेटर्स की जर्सी-दस्ताने और बैट, दिल छू जाएगी इसके पीछे की वजह
मुंबई (एएनआई)। अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने विपला फाउंडेशन के लिए क्रिकेट जगत के नामी चेहरों से हाथ मिलाया है। अथिया और राहुल एक स्पेशल क्रिकेट ऑक्शन 'क्रिकेट फॉर ए कॉज: टू बेनिफिट द विपला फाउंडेशन' लेकर आएंगे। इसका उद्देश्य विपला फाउंडेशन को सहयोग देना है, जिसे सेव द चिल्ड्रन इंडिया के नाम से जाना जाता था। विपला फाउंडेशन सुनने में असमर्थ और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों के लिए काम करती है। नीलामी में राहुल द्रविड़, एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और लखनऊ सुपर जायंट्स जैसे क्रिकेट आइकन और इंटरनेशनल प्लेयर जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन की जर्सी, दस्ताने और क्रिकेट बैट जैसे 27 चीजें शामिल होंगी। नीलामी 23 अगस्त को होगी।अथिया अपनी नानी की विरासत को बढ़ाना चाहती हैं
इस पहल के बारे में बात करते हुए, अथिया शेट्टी ने कहा, विपला फाउंडेशन मेरे बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। मैंने स्कूल के बाद कई दिन बच्चों को पढ़ाने और उनके साथ समय बिताने में बिताए हैं। इस नीलामी के जरिए मैं अपनी नानी की विरासत को जारी रखने की उम्मीद करती हूं, जिन्होंने सुनने में असमर्थ और बौद्धिक दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के इरादे से विपला फाउंडेशन की शुरुआत की थी। केएल राहुल बच्चों से मिलकर हो गए थे इमोशनलकेएल राहुल ने कहा, "स्कूल में मेरी पहली विजिट बहुत इमोशनली थी और बच्चों ने मुझे इस पहल में हर संभव तरीके से योगदान देने के लिए प्रेरित किया। अथिया का परिवार पहले ही इसका हिस्सा रहा है। नीलामी विपला फाउंडेशन द्वारा बच्चों को बेहतर लर्निंग एनवायरमेंट देने के लिए किए जा रहे काम का समर्थन करने का हमारा तरीका है। जब मैंने साथी क्रिकेटर्स से इसके लिए संपर्क किया तो उन्होंने अपने कीमती क्रिकेट आइटम दान करने को तैयार हो गए।