मंदिर जाने के दौरान महिलाओं के लिए सिर ढकने की प्रथा सदियों से चली आ रही है लेकिन एक मंदिर ऐसा भी है जहां यदि महिलाएं बिना सिर ढके प्रवेश करें तो सजा के तौर पर उनके बाल काट लिए जाते है। अब ये बाल कौन काटता है यह किसी को नही पता है। मंदिर प्रशासन की माने तो कोई रहस्‍यमयी ताकत मंदिर की परंपरा को कायम करने के लिए ऐसा करती है।


तमिलनाडु मे स्थित है मंदिरयह मंदिर तमिलनाडु के करूर गांव में स्थित है। जब भी कोई महिला श्रद्धालु इस मंदिर में जाती है तो इस बात का विशेष ध्यान रखती है कि उसके बाल पूरी तरह से ढके हुए हों। एक बार कॉलेज में पढने वाली एक छात्रा इस मंदिर में बिना बाल ढंके चली गई। जिसके बाद रहस्यमयी तरीके से उसके बाल कट गए। मंदिर में पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। यह कालीमान मंदिर पशुपत इश्वरार मंदिर के ट्रस्ट द्वारा संचालित होता है। मंदिर प्रशासन का कहना है यह घटना उन्ही महिलाओं के साथ होती है जो बिना सिर ढके मंदिर मे प्रवेश करती हैं।काट लिए जाते हैं खुले बाल
मंदिर में शुक्रवार के दिन काफी भीड होती है। शुक्रवार के दिन श्रद्धालु यहां विशेष पूजा के लिए पहुंचते हैं। कॉलेज छात्राओं का एक समूह मंदिर में प्रार्थना के लिए पहुंचा। अचानक ही हर कोई चौंक गया जब एक छात्रा की चोटी गायब हो गई। किसी ने चोटी काट दी और मौजूद एक भी शख्स ने इस घटना को होते हुए नहीं देखा। एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भी पूजा के लिए मंदिर में थीं। उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की लेकिन उन्हें वहां कुछ नही मिला।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra