पाक में बस और ऑयल टैंकर में भिड़न्त, हादसे में 57 लोगों की मौत
बस ओवर थी लोड
सूत्रों के मुताबिक कराची के शिकारपुर के करीब हाइवे पर से जा रही एक बस और तेल टैंकर की आमने सामने भिड़ंत हो गयी. बस यात्रियों से ठसाठस भरी थी. कराची के आयुक्त शोएब सिद्दीकी ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को जिन्नाह अस्पताल लेकर जाया गया. इस हादसे में करीब 57 लोग मारे गये है. मरने वालों में प्रेग्नेट लेडी, बच्चे सभी लोग शामिल हैं. इसके अलावा घायलों का उपचार किया जा रहा है. बस में सवार लोगों ने बताया कि बस ओवर लोड थी और चालक भी तेज रफ्तार से बस चला रहा था. बस चालक नियंत्रण खो बैठा और वह सामने से आ रहे तेल टैंकर से टकरा गया था. इसके बाद बस में आग लग गयी, लोग बस के दरवाजे और खिड़कियों जान बचाने की कोशिश कर रहे थे.
कई बड़े सड़क हादसे हो चुके
सूत्रों के मुताबिक सिंध प्रांत में सड़कों की हालत बेहद खराब है. इसके अलावा वहां पुलिस द्वारा जांच से बचने के लिए चालक रात में तेज गति से वाहन चलाते हैं. कई बार वे ओवर टेक करने के चक्कर में ही हादसे का शिकार हो जाते हैं. अभी पिछले वर्ष भी इसी प्रकार के हादसे में करीब 57 लोग मारे गए थे. वह हादसा सुपर हाईवे पर ही खरपुर के समीप कोयले से लदे एक ट्रक से बस के टकरा जाने के कारण हुआ था. गौरतलब है कि पाकिस्तान में इससे पहले भी कई बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई गरीबों और यात्रियों की मौत हो चुकी है. 2011 से अब तक पाकिस्तान में हर साल लगभग 9000 हजार सड़क हादसे होते हैं. जिसमें तकरीबन 4500 लोग हर साल मर जाते हैं. इन हादसों का शिकार होने से काफी सख्ंया में शारीरिक रूप अक्षम हो जाते हैं.