असम में हुए एक रोड एक्‍सीडेंट में 13 बच्‍चों समेत 30 लोगों की मौत हो गई. यह दुर्घटना उस समय हुई जब रांग साइड जा रहा एक कार्गो ट्रक मजदूरों से भरी दो मिनी वैन से जा टकराया.


गुवाहाटी से सौ मील दूर हुए इस एक्सीडेंट में वैन जिनमें ईंट भट्ठा मजदूर सवार थे चकनाचूर होने के बाद रोड से नीच खाई में जा गिरीं. मारे गए लोगों में से पांच महिलाएं बताई जाती हैं. ट्रक ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया गया है. 28 लोगों ने जहां मौके पर ही दम तोड दिया वहीं दो की हॉस्पिटल ले जाते समय मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद स्थानीय लोग सबसे पहले मदद के लिए पहुंचे. इस हादसे में 18 लोग घायल बताए जाते हैं जिनमें से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है. लोगों के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ दस पहियों वाला कार्गो ट्रक गलत दिशा से आ रहा था. हादसे में वेस्ट बंगाल जा रहे एक पैसेंजर की भी मौत हो गई जो कि ट्रक में सवार था.

Posted By: Mayank Kumar Shukla