जापान में भारी बारिश से 38 की मौत, करीब 50 लोग लापता
48,000 लोग बचाव के लिए तैनात
टोकियो (रॉयटर्स)। जापान के पूर्वी और पश्चिमी इलाके में भारी बारिश के चलते अब तक 38 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक, चार लोगों की हालत बहुत गंभीर है और 50 लोग लापता हैं। जापानी मीडिया ने शनिवार को बताया कि 16 लाख लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल आए हैं। जापानी मौसम विभाग ने कई इलाकों में अलर्ट जरी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहाइड सुगा ने कहा कि लगभग 48,000 पुलिस, अग्निशामक और जापानी सेल्फ डिफेंस फोर्स के सदस्य पीड़ितों की मदद के लिए तैनात किये गए हैं।
उद्योग को भी भारी नुकसान
जापानी मौसम विभाग ने रविवार तक भारी बारिश होने की आशंका जताई है और बताया है कि कुछ क्षेत्रों में बारिश आठ सेंटीमीटर प्रतिघंटे के हिसाब से हो सकती है। ख़राब मौसम के चलते उद्योग भी काफी हद तक प्रभावित हुए हैं। क्योडो न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि कुछ कंपनियों ने भारी बारिश के चलते अपने उत्पादन को रोक दिया है। इससे कंपनियों के साथ मजदूरों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकि उत्पादन को रोकने का एक और खास कारण है। दरअसल, कंपनियां नहीं चाहती कि उनके मजदूरोँ के जान-माल का नुकसान हो।