पाकिस्तानी मस्जिद में आतंकी हमला, 22 की मौत 60 घायल
पाकिस्तान में आतंकी हमलापाकिस्तान के पेशावर में स्थित एक मस्जिद पर आतंकवादियों ने हमला बोलकर 22 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. यह हमला उस समय हुआ जब एक बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मार्थी जुमे की नमाज के लिए मस्जिद में इकठ्ठे हुए थे. इस हमले में करीब 22 लोगों की जान गई है वहीं 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. गौरतलब है कि यह हमला सिंध प्रांत में एक शिया मस्जिद पर फिदाइन हमले के तुरंत बाद हुआ है. उस हमले में कुछ बच्चों समेत 61 लोगों की जान गई थी. विस्फोटों से थर्रा उठी मस्जिद
पेशावर की इमामिया मस्जिद इमामबरगाह में जुमे की नमाज के दौरान तीन विस्फोटों से मस्जिद परिसर थर्रा उठा. इसके बाद इस परिसर से गोलियां चलने की भी आवाज सुनाई दी. पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट डॉन की रिपोर्ट के अनुसार मस्जिद में तीन सुसाइड हमलावर दाखिल हुए. लेकिन इनमें से सिर्फ एक हमलावर बम विस्फोट करने में सफल रहा और बाकी दो हमलावरों को मार गिराया गया. इसके बाद पुलिस ने आत्मघाती जैकेट में लगे बम को डिफ्यूज कर दिया.
Hindi News from World News Desk