मलेशिया चुनाव जीतकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री बने महातिर
महातिर बने प्रधानमंत्रीकुआलालम्पुर, मलेशिया (एएनआइ)। पूर्व मलेशियाइ प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने मलेशिया के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत हासिल की है। अब वे देश के सातवें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। इसी के साथ महातिर मलेशिया में इस चुनाव को जीतकर दुनिया के सबसे बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन गए हैं। बता दें कि 92 साल के महातिर ने बारिसन नेशनल (बीएन) गठबंधन को चुनावों में करारी शिकस्त दी है। बता दें कि ये पार्टी पिछले 60 सालों से सत्ता में बनी हुई थी।महातिर का यहां हुआ था जन्मसीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महातिर मोहम्मद का जन्म मलेशिया में स्थित केदाह के अलोर सितार में 20 दिसंबर, 1925 को हुआ था।
महातिर के पिता मोहम्मद बिन इस्कंदर एक भारतीय मुसलमान होने के साथ उत्तरी मलेशिया में शिक्षक थे। महातिर ने 1956 में सिटी हस्मा अली से शादी की। बता दें कि महातिर के कुल सात बच्चे हैं, जिनके नाम मरीना, मिर्जान, मेलिंडा, मोखज़ानी, मुखरीज़, माईज़ुरा, मजहर है।
डॉ. एम कहे जाने वाले महातिर पहले भी 22 साल कर चुके हैं मलेशिया में शासन
पेशे से डॉक्टर महातिर मोहम्मद को मलेशिया में डॉ. एम के नाम से भी जाना जाता है। ये जुलाई 1981 से लेकर अक्टूबर 2003 तक यानी कि 22 साल तक मलेशिया के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। अब उन्होंनें एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। सीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, संसद में अपनी पहली सीट हारने के बाद, महातिर ने "मलय डिलेमा" नाम की एक किताब भी लिखी, जो पूरी तरह से नस्लीय रूढ़िवाद पर आधारित थी।