आसुस ने भारत में अपनी जेनफोन सीरिज का काफी विस्‍तार किया है। 2015 की बात करें तो इस साल कंपनी ने जेनपैड सीरीज के तहत कई टेबलेट लॉन्‍च किए हैं। इसमें से एक है जेनपैड 7 जो ऑडियो कवर के साथ और उसके बिना भी मार्केट में उपलब्‍ध है। तो आइए पढ़ते हैं क्‍या कहता है इसका रिव्‍यू.....

1. बिल्ड एंड डिजाइन :-
आसुस के पिछले जेनपैड की तुलना में जेनपैड 7 लुक्स और डिजाइन के मामले में काफी बेहतर है। यह टैबलेट दो कवर के साथ आया है जिसमें कि पहला रेगुलर टेक्स्चर्ड प्लॉस्टिक कवर में है जबकि दूसरा ऑडियो कवर के साथ उपलब्ध है। यह ऑडियो कवर सेपरेट है तो आप चाहें तो इसे हटा या लगा सकते हैं। हालांकि ऑडियो कवर लगाते समय आपको पहले ओरिजनल कवर हटाना पड़ेगा। ऑडियो कवर के साथ इसका लुक और बेहतर लगता है। यह टैबलेट में राउंड एज में है। इसके राइट एज पर पॉवर और वाल्यूम रॉकर बटन दिया गया है। इसके टॉप पर ऑडियो जैक है वहीं माइक्रोयूएसबी डाटा और चार्जिं पोर्ट निचले हिस्से में दिया गया है। वहीं टैबलेट का रियर कवर सिम कार्ड स्लॉट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट को हाइड कर लेता है।

2. फीचर्स :-

आसुस कंपनी ने अपने इस ZenPad 7 में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड का 5.0 लॉलीपॉप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 7.0 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको quad-core Intel Atom x3-C3230 प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही जेनपैड 7 में आपको 2जीबी रैम मिलेगी। अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। और 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की सुविधा है। इसमें आपको 8एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसके साथ ही 2एमपी का फ्रंट कैमरा भी उपलब्ध है। अगर कनेक्टिविटी की बात की जाये तो 3जी, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस आदि की सुविधा मिलेगी। बैटरी बैक-अप में भी यह ठीक ही है। इसमें आपको 2300mAH की बैटरी मिलेगी।
3. सॉफ्टवेयर और डिस्प्ले :-
जेनफोन स्मार्टफोन की तरह आसुस के जेनपैड में भी एंड्रायड 5.0 लॉलीपॉप ओएस दिया गया है। जोकि ZenUI इंटरफेस से लैस है। इसमें कई प्रीलोडेड एप हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आएंगे। हालांकि अगर आप चाहें तो इन एप्स को अन-इंस्टॉल करके इंटरनल स्टोरेज में काफी जगह पा सकते हैं। इसमें कुछ यूजफुल एप भी हैं जैसे कि फोटो कोलाज और पॉवर सेवर। इस टैबलेट में 7 इंच का कोर्निंग ग्लॉस लगा हुआ है। जो डिस्प्ले को टूटने से बचाएगा। इसकी ब्राइटनेस लेवल काफी अच्छी है। साथ ही व्यू एंगल और कांट्रास्ट लेवल काफी बेहतर है। डार्क सीन में इसकी स्क्रीन रिफ्लेक्टिव है।
4. परफॉर्मेंस और कैमरा :-
परफॉर्मेंस के लिहाज से यह थोड़ा निराश करती है। क्योंकि हैवी स्किन और प्री-लोडेड एप्स की वजह से इसमें लैग की समस्या नजर आती है। वहीं एप स्विचिंग भी काफी तेज नहीं है। ऑडियो की बात करें तो इसका ऑडियो कवर काफी लाउड है। अधिकतर ट्रैक पर देखा गया कि हाई-वॉल्यूम करने के बाद भी इसमें कोई डिसर्टाशन नहीं नजर आया। हालांकि इसकी ऑडियो क्वॉलिटी मिड-रेंज फ्रीक्वेंसी मे ज्यादा बेहतर सुनाई देती है। ऑडियो कवर की वजह से आप बिना ईयरफोन के कोई भी मूवी इंज्वॉय कर सकते हैं। वहीं गेमिंग के दौरान यह काफी गर्म हो जाता है। इसमें 8 एमपी का रियर कैमरा दिया गया है जिससे लो-लाइट इमेज अच्छी नहीं दिखती है वहीं डे-लाइट की इमेज को आप ऑनलाइन तो शेयर कर सकते हैं लेकिन शॉर्पनेस में काफर कमी रहती है।

Verdict and Price :-
जेनपैड 7 की कीमत 14,999  रुपये रखी गई है जोकि थोड़ी ज्यादा है। परफॉर्मेंस के मुकाबले कंपेयर करें तो इस कीमत में या इससे सस्ते कई और टैबलेट मार्केट में मौजूद हैं।

inextlive from Technology News Desk

Courtesy : Tech 2

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari