Asus Zenfone Zoom Review : कई खूबियों के साथ फोन की कुछ कमियां भी आपको करेंगी निराश
Build and Design: 8/10फोन का डिजायन और बनावट किसी को भी वास्तव में पसंद आ जाएगा। इसका कैमरा सैंट्रिक डिजायन किसी को भी लुभा सकता है। वहीं Zenfone रेंज में ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी बॉडी एल्यूमिनीयम मेड मेटल फ्रेम से बनी है। इसके साथ इसका लुक प्रीमियम जान पड़ता है। इसी के साथ मेट फिनिश पर वेल फिनिश्ड बटन्स इसके लुक को और भी उभारेंगे। फोन का ग्रिप काफी अच्छी है और ड्यूरेबल है। ऐसे बेहतरीन लुक के साथ फोन पर आपको 5.5 इंच का डिसप्ले मिलेगा, जिसपर लाइट का अच्छा रिफ्लेक्शन है। इसकी मल्टी टास्किंग कीज़ आपको फोन को हैंडल करने में अच्छा रिस्पॉन्स देगी। फोन के दाहिने ओर वाल्यूम रॉकर, पावर अनलॉक बटन, वीडियो रिकॉर्डिंग बटन और दो स्टेज में कैमरा बटन भी मिलेंगे।
फोन का हार्डवेयर ऑन पेपर अच्छा बताया गया है, लेकिन फोन को बाईं ओर से इस्तेमाल करने में जरा निराशा हाथ लग सकती है। इसके अंदर Intel की चिपसेठ पर सॉफ्टवेयर की रनिंग उतनी ज्यादा स्मूथ नहीं है। कैमरे को इस्तेमाल करते समय फोन जल्द ही हीट करने लगता है। वहीं टेस्ट शॉट्स के दौरान फोन हीट नहीं करता। वहीं अगर आप किसी पार्टी में फोन को इस उम्मींद से पूरा चार्ज करके ले जाते हैं कि वहां आप इससे ढेर सारी तस्वीरें क्लिक करेंगे, तो ये आपको निराश कर सकता है। ये जल्दी ही हीट हो जाएगा। इस मुश्िकल को देखने के बाद अन्य कोई मुश्किल नहीं रह जाती। बाकी सब तो ठीक, बेहतर और अच्छा जान पड़ता है। फोन पर कैमरा तो अच्छा है ही। इसको तो वैसे भी कोई जोड़ नहीं हो सकता। 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी, जिसको आप माइक्रोएसडी की मदद से 128GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन रन करता है एंड्रॉयड के 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर। ऐसे स्पेसिफिकेशंस के साथ फोन पर आपको लगभग सभी फीचर्स अच्छे और अपग्रेडेड ही मिलेंगे।Camera: 8/10
प्राइस टैग को देखते हुए फोन का कैमरा जबरदस्त है। फोन के कैमरे पर जूम की व्यवस्था देने के साथ 10 एलिमेंट लेंस सेटअप भी दिया गया है। इसका जूम लेवल लंबे चौड़े पैकेज के साथ आया है। फोन के कैमरे से आप रात के अलावा दिन की रोशनी में भी जबरदस्त फोटो क्लिक कर सकते हैं। कैमरे के बाईं ओर शटर, वीडियो रिकॉर्डिंग बटन और सीन मोड स्विच भी मिलेगा। फोन के कैमरे पर आपको मैनुअल सेटिंग का मोड भी अच्छा रिस्पॉन्स देगा। सिर्फ यही नहीं, फोन से फोटो क्लिक करने से पहले मैनुअली भी आप इसको पूरी तरह से सेट कर सकते हैं। बेहतर कीमतों पर कंपनी के फोन अपने कैमरे से इच्छी इमेज क्वालिटी देते हैं। कैमरे की वीडियो रिकॉर्डिंग भी जबरदस्त है। शोर-शराबे के बीच वीडियो की रिकॉर्डिंग आपको अच्छा अनुभव देगी। वहीं सूरज की रोशनी में भी आपको अच्छी फोटो मिलेगी। फोटो पर कलर्स का इस्तेमाल भी बेहतर तरीके से किया गया है। हां, सिर्फ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की गैरहाजिरी आपको जरा मायूस कर सकती है।
फोन को कैमरे के नजरिए से देखा जाए तो आसुस का ये फोन सदाबहार तौर पर बेस्ट है। वहीं बैटरी और कुछ चुनिंदा परफॉर्मेंसेस में ये फोन आपको निराश कर जाएगा। फोन का कैमरा सैंट्रिक डिजायन किसी को भी लुभा सकता है। वहीं Zenfone रेंज में ये पहला स्मार्टफोन होगा जिसकी बॉडी एल्यूमिनीयम मेड मेटल फ्रेम से बनी है। इसके साथ इसका लुक प्रीमियम जान पड़ता है। इसी के साथ मेट फिनिश पर वेल फिनिश्ड बटन्स इसके लुक को और भी उभारेंगे। फोन एंड्रॉयड के 5.0 लॉलीपॉप पर रन करता है इसके टॉप पर आपको मिलेगा आसुस का Zen UI भी। Asus आपको गूगल प्ले स्टोर से सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की भी इजाजत देता है। फोन का हार्डवेयर ऑन पेपर अच्छा बताया गया है, लेकिन फोन को बाईं ओर से इस्तेमाल करने में जरा निराशा हाथ लग सकती है। इसके अंदर Intel की चिपसेठ पर सॉफ्टवेयर की रनिंग उतनी ज्यादा स्मूथ नहीं है।Courtesy by FirstPost
inextlive from Technology News Desk