आसूस जेनफोन 6 आज भारत में लाॅन्च होने वाला है। जानें फोन के बेहतरीन फीचर्स और इंडियन मार्केट में इसके दाम...


कानपुर। आसूस जेनफोन 6 बुधवार को लाॅन्च हो रहा है। फोन के लाॅन्च को लेकर मार्केट में काफी उत्सुकता थी क्योंकि ये पाॅपअप बैक कैमरे से लैस है। फोन के इस फीचर की वजह से मार्केट में इसका बेसब्री से इंतजार रहा था...प्रोसेसर: आसूस जेनफोन 6 में क्वालकाॅम एसडीएम 855 स्नैपड्रैगन 855 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा हुआ है। प्रोसेसर के एक कोर की क्षमता 2.84 गीगाहर्ट्ज, 3 कोर 2.41 गीगाहर्ट्ज और 4 कोर 1.78 गीगाहर्ट्ज के हैं। फोन में इस दमदार प्रोसेसर के साथ 8 जीबी की रैम का काॅम्बिनेशन दिया गया है।  इसकी वजह से फोन हैंग भी नहीं होगा और एक समय में कई एप्लिकेशन रन करा सकेगा। फोन पाई 9.0 एंड्राइड वर्जन पर काम करेगा।
स्टोरेज: फोन में स्टोरेज के लिहाज से दो वैरिएंट मार्केट में उतारे गए हैं। एक में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मैमोरी है और दूसरे में 6 जीबी रैम के साथ 128/64 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। दोनों ही वैरिएंट की स्टोरेज एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक एक्सटेंड की जा सकती है। इतनी अधिक स्टोरेज होने की वजह से इसमें ढेरों वीडियोज, तस्वीरें और एप रखने में आसानी होगी।


कैमरा: जीएसएम एरीना के मुताबिक फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। एक 48 मेगापिक्सल का वाइड लेंस कैमरा है तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस कैमरा है। इसमें एलईडी फ्लैश, एचडीआर क्लिक और ऑटो पैनोरमा शाॅर्ट्स की सुविधा है। 48 मेगापिक्सल कैमरा फ्लिपअप सुविधा के साथ दिया गया है। इसे सेल्फी कैमरा की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है।बैटरी: फोन में 5000mAh की नाॅन रिमूएबल दमदार बैटरी दी गई है। इसमें 18 वाॅट की फास्ट चार्चिंग भी होती है जो एडैप्टर की पाॅवर पर डिपेंड करता है। फोन स्टैंडबाई मोड में 624 दिन तक 3 जी कनेक्शन पर चल सकेगा। साथ ही कंपनी का दावा है कि टाॅक टाइम के लिहाज से बैटरी 33 घंटों तक चलेगी।डिस्प्ले और रंग: फोन की डिस्प्ले 6.4 इंच की होगी जिसकी टचस्क्रीन आईपीएस एलसीडी कैपेटिव होगी। फोन की डिस्प्ले का रिजाॅल्यूशन 1080x2340 पिक्सल्स होगा। इसकी स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 6 लगा हुआ है। डुअल सिम सुविधा भी दी गई है। फोन मार्केट में दो कलर्स में अवलेबल होगा। एक मिडनाइट ब्लैक और दूसरा ट्विलाइट सिल्वर।Monsoon Special: खरीदने से पहले इन बेहतरीन वाॅटरप्रूफ स्मार्टफोनों के फीचर्स और दाम जानेंHONOR 20i Sale: फ्लिपकार्ट पर सेल में, बेहतरीन फीचर्स के साथ दाम सिर्फ 15 हजार रुपये

दाम: अमेजन पर इस फोन को ऑनलाइन 39190 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Posted By: Vandana Sharma