ताइवान की हैंडसेट मेकर कंपनी आसुस ने गुरुवार को भारत में अपने 4 नए स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर दिए है। ZenFone 2 Deluxe ZenFone 2 Selfie ZenFone 2 Laser ZE550KL और ZE601KL यह 4 फोन दिल्‍ली में एक इवेंट के दौरान पेश किए गए।

(1) ZenFone 2 Deluxe :-
आसुस कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन ZenFone 2 Deluxe में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड 5.0 लॉलीपाप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 2.3GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 4जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 64जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5 एमपी का होगा। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 22,999 रुपये है।
(2) ZenFone 2 Selfie :-
आसुस कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन ZenFone 2 Selfie में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड 5.0 लॉलीपाप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 2जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 15,999 रुपये है।
(3) ZenFone 2 Laser (ZE550KL) :-
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन ZenFone 2 Laser (ZE550KL) में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड 5.0 लॉलीपाप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 5.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1.4GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 2जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 9,999 रुपये है।
(4) ZenFone 2 Laser (ZE601KL) :-
कंपनी ने अपने इस नये स्मार्टफोन ZenFone 2 Laser (ZE601KL) में एंड्रायड का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया है। इसमें आपको एंड्रायड 5.0 लॉलीपाप ओएस मिलेगा। वहीं इस हैंडसेट में आपको 6.0 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। इसके अलावा अगर इस हैंडसेट के प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 1GHz का क्वॉड-कोर प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 3जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 16जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं इसमें 13 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि 5एमपी का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसमें आपको 3000mAH की बैटरी मिलेगी। इसकी कीमत 13,999 रुपये है।

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari