Assembly Election Result 2023 Live: त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव का रिजल्‍ट आ गया है। बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन को बहुमत मिल गया है। बीजेपी को 30 सीटें मिली हैं।


अगरतला (पीटीआई)। Assembly Election Result 2023 Live: भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में 31 सीटें जीतकर पूर्वोत्तर राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी की है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, बीजेपी को 30 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) को एक सीट मिली है। भगवा पार्टी दो और सीटों पर आगे चल रही है क्योंकि गुरुवार को 57 सीटों के नतीजे घोषित किए गए थे।

16 फरवरी को हुआ था मतदान
खैरपुर सीट पर विधानसभा अध्यक्ष रतन चक्रवर्ती माकपा के पबित्रा कर से 1,663 मतों से आगे चल रहे हैं। माकपा के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा के निवर्तमान विधायक शंकर रॉय से 118 मतों से आगे चल रहे हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच 60 सीटों के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। मतदान 16 फरवरी को हुआ था। कुल 28.12 लाख मतदाताओं में से 89.98 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari