आज मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हो रहा है। यहां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य के सुरक्षाबलों सहित लगभग 11100 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। बता दें कि मतगणना 11 दिसंबर को होगी।


आइजोल (आईएएनएस)। मिजोरम में 40 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए आज सुबह सात बजे शुरू हुआ शाम 4 बजे तक हाेगा। मतदान केंद्रों मतदाताओं की काफी भीड़ है और उनमें गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। ये मतदाता 209 उम्मीदवारों की किस्मत को आज मतपेटी में बंद करेंगे।  इनमें 15 महिला उम्मीदवार हैं। अभी तक राज्य में स्थितियां शांतिपूर्ण मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और राज्य के सुरक्षाबलों सहित लगभग 11,100 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। मिजोरम के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी जोराम्मुआना ने आईएएनएस को बताया कि अभी तक राज्य में स्थितियां शांतिपूर्ण हैं। कहीं से अप्रिय घटना की खबर नहीं आई हैकांग्रेस और एमएनएफ के बीच टक्ककर
यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के अलावा कई क्षेत्रीय एवं स्थानीय पार्टियां ने भी अपने उम्मीदवारों को उतारा है। इनमें मिजो नेशनल फ्रंट , पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन फॉर आइडेंटिटी एंड स्टेटस ऑफ मिजोरम, जोरम पीपुल्स मूवमेंट और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) है। यहां सत्तारूढ़ कांग्रेस और एमएनएफ के बीच टक्ककर मानी जा रही है।

विधानसभा चुनाव : मध्य प्रदेश की 230 सीटों पर जारी है मतदान, सुरक्षा के किए गए कड़े इंतजाम

Posted By: Shweta Mishra