दिल्ली में मतगणना शुरू, दोपहर तक 70 सीटों के परिणाम आने की उम्मीद
त्रिकोणात्मक लड़ाई के दिलचस्प नतीजे होंगे
इस दौरान आज सुबह से सबसे पहले आम आदमी पार्टी के समर्थक मतगणना केंद्रों पर पहुंच गए हैं. धीरे धीरे बीजेपी और कांग्रेस के नेता व समर्थक भी मतगणना केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दोपहर तक शहर की सभी 70 सीटों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच लड़ी गई त्रिकोणात्मक लड़ाई के दिलचस्प परिणाम के कयास लगाए जा रहे हैं.
दिल्ली में आप के आने के बाद से जोरदार मतदान
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा, भाजपा की मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार किरण बेदी, पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता अजय माकन सहित भाजपा, कांग्रेस व आप के कई दिग्गज इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. केजरीवाल सरकार के तमाम मंत्रियों के अलावा शीला दीक्षित सरकार में मंत्री रहे कांग्रेसी सूरमा भी मैदान में हैं. दिल्ली में आप के आने के बाद से जोरदार मतदान हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनाव में 65 फीसद से ज्यादा वोट डाले गए थे तो इस बार मतदान का आंकड़ा 67 फीसद को पार कर गया है. यह भारी मतदान किसकी किस्मत चमकाएगा, यह जानने की बेकरारी सबको है.
करिश्मा आखिरकार अपना असर दिखाएगा
दिल्ली में नई सरकार कौन बनाएगा इसे लेकर कयासों व अनुमानों का सिलसिला सोमवार को भी दिनभर जारी रहा. भाजपा नेताओं को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी का करिश्मा आखिरकार अपना असर दिखाएगा और 16 साल से दिल्ली में सत्ता का वनवास झेल रही पार्टी पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी. कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस बार लोगों ने स्पष्ट बहुमत वाली स्थायी सरकार के पक्ष में जोरदार मतदान किया है.
सियासी जानकारों का मानना है कि इस चुनाव में सबसे महत्वपूर्ण कांग्रेस का प्रदर्शन है. यदि पार्टी एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक ही बिल्कुल पिछड़ गई तो इसका फायदा आप को मिलना तय है, लेकिन यदि कांग्रेस के प्रदर्शन में सुधार हुआ और उसने अच्छे वोट हासिल किए तो भाजपा की किस्मत चमक सकती है.Hindi News from India News Desk