असम विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर विभिन्न सर्वे के एग्जिट पोल आ चुके हैं। आइए जानते हैं किस एग्जिट पोल ने किसे बहुमत दिया है और इस बार असम में कौन सरकार बनाने के करीब है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। असम विधानसभा सीट में कुल 124 सीटें हैं। सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 64 सीटों का है। विभिन्न पोल एजेंसियों ने एग्जिट पोल के सर्वे किए हैं, जो इस प्रकार से हैं...

पोल एजेंसी बीजेपी+ कांग्रेस+ अन्य
सीएनएक्स 65 59 2
माई एक्सिस 80 45 1
चाणक्य 70 56 0
जन की बात 73 53 0

सीएनएक्स का अनुमान बीजेपी की सत्ता में वापसीपोल एजेंसी सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन फिर से सत्ता में वापस आती नजर आ रही है। पोल में उसे भारी बहुमत यानी 59 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं विपक्षी पार्टी कांग्रेस तथा उसके सहयोगी 59 सीटें पाकर एक बार फिर से विपक्ष में बैठते नजर आ रहे हैं। पोल में अन्य को 2 सीटें मिलती दिख रही हैं।माई एक्सिस भी दे रही बीजेपी के लिए संकेत
पोल एजेंसी माई एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन 80 सीटों के साथ असम की सत्ता में फिर से वापस आती नजर आ रही है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस तथा उसके सहयोगी 45 सीटों के साथ विपक्ष में बैठते नजर आ रहे हैं। पोल में 1 सीट अन्य के खाते में जाती नजर आ रही है।चाणक्य में भी बीजेपी गठबंधन को मिल रही बहुमत


पोल एजेंसी चाणक्य के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन को 70 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं राज्य में विपक्षी दल कांग्रेस तथा उसके सहयोगियों को 56 सीटें मिलने का अनुमान है। इस पोल में अन्य को एक भी सीट नहीं मिला है।जन की बात एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमतपोल एजेंसी 'जन की बात' के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 73 सीटें मिलने का अनुमान है। इस तरह वह एक बार फिर से सत्ता में वापस आती नजर आ रही है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस तथा उसके सहयोगियों को 53 सीटें मिलने का अनुमान है। इस पोल में भी अन्य को एक भी सीट नहीं मिल रही है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh