आसिन की तरह इन एक्ट्रेसेज ने भी की है बिजनेसमैंस से शादी
असिन इन दिनों दिल्ली के अरबपति बिजनेसमैन माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब वो अपने इस रिलेशनशिप को एक नया नाम देने वाली हैं। एक अखबार से बातचीत में असिन ने कहा है," मैं अभी अपने सारे प्रोफेशनल कमिटमेंट्स पूरे करने में लगी हूं, ताकि पर्सनल जिंदगी के लिए वक्त निकाल सकूं। वैसे मैंने नए प्रोजेक्ट्स तो दो साल पहले ही साइन करना बंद कर दिए थे।" चर्चा है कि वो जल्द ही राहुल शर्मा से शादी करने जा रही हैं।
खबरें ये भी आईं थी कि इस शादी के पीछे अक्षय कुमार का बड़ा हाथ है। इस बारे में पूछे जाने पर अक्षय ने कहा, हां, ये सच है कि मैंने उन्हें मिलवाया था। लेकिन मैंने मैचमेकिंग के लिए कोई कंपनी नहीं खोली है। सुना है कि शादी के बाद असिन एक्टिंग छोड़ देंगी।
ये भी हैं जिन्होंने व्यवसायियों को बनाया जीवनसाथी
लेकिन ऐसा नहीं है कि आसिन पहली ऐसी अभिनेत्री हैं जो बिजनेसमैन के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरूआत करने जा रही हैं। ऐसी एक्ट्रेसेज की एक लंबी फेहरिस्त है। आइए आपको मिलवाते हैं ऐसी ही कुछ एक्ट्रैसेज से। इस में सबसे पहला और चर्चित नाम हैं अपने ठुमकों के लिए मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का जिन्होंने कामयाब एनआरआई व्यवसायी राज कुंद्रा से शादी की और दोनों अब लाइफ पार्टनर ही नहीं कई बिजनेस में भी पार्टनर्स हैं।
रवीना टंडन ने भी कामयाब करियर के बाद व्यवसायी अनिल थडानी से शादी की थी। अनिल चार ऑग्रेनाइजेशन की 11 कंपनियों के बोर्ड मेंबर्स में शामिल हैं और 9 साल तक बैंक ऑफ अमेरिका से जुड़े रहे हैं। वे फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन के बिजनेस से भी जुड़े रहे हैं।
फिल्म 'वांटेड' में सलमान खान की हिरोईन रह चुकी आयशा टाकिया ने भी समाजवादी पार्टी नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से शादी की है जो खुद एक कामयाब बिजनेसमैन हैं। फरहान होटल व्यवसाय से जुड़े हैं।
सलमान खान के भाई अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा ने भी होटल बिजनेस से जुड़े शकील लद्दाख से शादी की है।
शाहरुख खान के साथ फिल्म 'स्व्देश' में नजर आ चुकीं अभिनेत्री गायत्री जोशी ने भी व्यवसायी विकास ओबेराय से शादी की है। करोड़पति विकास रियल स्टेट डेवलपर है और रियल स्टेट के क्षेत्र में उनका बड़ा नाम है।
सेलिना जेटली के पती पीटर हॉग भी मार्केटिंग और लाइफस्टाइल बिजनेस की फील्ड में एक जाना पहचाना बड़ा नाम हैं। ये जोड़ी जुड़वा बेटों की पेरेंट बन चुकी है।
अपने दौर की कामयाब और हिट अभिनेत्री जूही चावला ने भी बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की जिनका ना सिर्फ भारत में बल्कि अफ्रीका कनाडा और अमेरिका तक में फैला हुआ बिजनेस है। जय एक बड़ी बिजनेस फेमिली से ताल्लुक रखते हैं। वे ग्रुप डायरेक्टर इंडियन ऑपरेशन ऑफ मेहता ग्रुप होने के साथ स्वराष्ट्र सीमेंट लिमिटेड और गुजरात सिद्धी सीमेंट के एक्जीक्युटिव वाइस चेयर मैन हैं। इसके अलावा एडीएफ फूड्स लिमिटेड के स्वततंत्र नॉन एक्जीक्युटिव डायरेक्टर हैं।