Asian Hockey Champions Trophy 2023 का 3 अगस्त को साउथ कोरिया और जापान के मैच संग होगा आगाज, ये है पूरा शेड्यूल
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Asian Hockey Champions Trophy 2023 : आगामी 3 अगस्त को ही भारतीय टीम चीन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टूर्नामेंट के मैच चेन्नई के राधाकृष्णन स्टेडियम में खेले जाएंगे। 2007 के बाद से इस स्टेडियम में होने वाला यह पहला बड़ा टूर्नामेंट है। भारतीय हॉकी टीम शानदार फॉर्म में है और 3 बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर चुकी है। हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम खिताबी जीत की तैयारी कर रही है।ये टीमें ले रहीं हैं हिस्सा 1 चीन 2 भारत 3 जापान 4 कोरिया 5 मलेशिया 6 पाकिस्तान
कैसा होगा फाइनल तक का सफर
टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। हिस्सा ले रही टीमों के प्रत्येक टीम से मुकाबले होंगे। -लीग स्टेज में 15 मुकाबले होंगे और टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। -सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली टीमें 5वें व छठे स्थान के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। -दोनों सेमीफाइनल में हारने वाली टीमें थर्ड व फोर्थ प्लेस के लिए एक दूसरे से भिड़ेंगी। -दोनों सेमीफाइनल जीतने वाली टीमें 12 अगस्त को फाइनल में भिड़ेंगी।
कहां देख सकेंगे मुकाबले
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी 2023 मैचों के लाइव टेलिकास्ट का अधिकार है। डिज़्नी+हॉटस्टारभारत में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।
फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता। 2012: फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 5-4 से हराकर खिताब जीता। 2013: पाकिस्तान ने फाइनल में जापान को हराकर खिताबी जीत हासिल की। 2016: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 3-2 से हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा किया। 2018: भारत और पाकिस्तान की टीमें संयुक्त विजेता रहीं। 2021: साउथ कोरिया ने जापान को फाइनल में हराया और पहली बार खिताब जीता। ये है पूरा शेड्यूल 3 अगस्त
साउथ कोरिया-जापान 3 अगस्त मलेशिया-पाकिस्तान 3 अगस्त इंडिया-चीन 4 अगस्त साउथ कोरिया-पाकिस्तान 4 अगस्त चीन-मलेशिया 4 अगस्त इंडिया-जापान 6 अगस्त चीन-साउथ कोरिया 6 अगस्त पाकिस्तान-जापान 6 अगस्त इंडिया-मलेशिया 7 अगस्त जापान-मलेशिया 7 अगस्त पाकिस्तान-चीन 7 अगस्त इंडिया-साउथ कोरिया 9 अगस्त जापान-चीन 9 अगस्त मलेशिया-साउथ कोरिया 9 अगस्त इंडिया-पाकिस्तान 11 अगस्त 5वें स्थान के लिए मैच 11 अगस्त फर्स्ट सेमीफाइनल 11 अगस्त सेकंड सेमीफाइनल 12 अगस्त थर्ड प्लेस के लिए मैच 12 अगस्त: फाइनल
चैंपियंस ट्रॉफी का चेन्नई में आयोजन हो रहा
मोहम्मद सकैलन, कोच, पाकिस्तान ने कहा कि अगले दो महीने हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। एशियन गेम्स से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का चेन्नई में आयोजन हो रहा है। यह खिलाडिय़ों के लिए अच्छा अनुभव होगा। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अपनी उन रणनीतियों को सफल करें, मुझे यकीन है कि यह टूर्नामेंट खिलाडिय़ों के लिए मददगार होगा। हरमनप्रीत सिंह, कैप्टन, भारत इस टूर्नामेंट को आगामी एशियन गेम्स की तैयारियों से भी जोड़ा जा रहा है। यह एक कठिन टूर्नामेंट होगा। एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में सकारात्मक शुरुआत करने के लिए खेल की गति को बेहतर ढ़ंग से नियंत्रित करने और शुरू से ही स्विच ऑन करने की जरुरत होगी। हार्दिक सिंह, उपकप्तान, भारत खेलों से भारत-पाकिस्तान दोनों देशों में परस्पर प्रेम बढ़ता है। हम खेल के साथ दोस्ती को आगे बढ़ा रहे हैं। यह खुशी की बात है कि जब भी दोनों देशों के लोग आपस में मिलते हैं तो मेहमान नवाजी होती है। दोनों कौमों का दिल बहुत बड़ा है।
मिडफील्डर: हार्दिक सिंह (उप-कप्तान), विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह, नीलकंठ शर्मा, शमशेर सिंह फॉरवर्ड: आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, गुरजंत सिंह, सुखजीत सिंह, एस कार्थी