जब बैट-बॉल नहीं सिर्फ टॉस के सहारे जीता गया मैच
बारिश में धुल गया था मैच
दरअसल कुवैत और मालदीव के बीच बारिश के चलते मैच नहीं हो पाया था. जिसके बाद दोनों टीमों के बीच जीत-हार का डिसीजन टॉस द्वारा किया गया. इसके बाद टॉस उछलते ही भाग्य का सिक्का कुवैत के पक्ष में रहा और उसने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली. इसी के साथ मालदीव टूर्नामेंट से बाहर हो गया.
किस्मत ने दिया साथ
इंचियोन के योनहुई क्रिकेट मैदान में बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी. इसके बाद मैच का रिजल्अ निकालने के लिये टॉस का सहारा लिया गया. रेफरी ने जैसे ही सिक्का उछाल, कुवैत के कैप्टन महमूद बसताकी ने हेड कहा और उनका यह फैसला सही साबित हुआ. इसके बाद उन्हें जीत मिल गई. आपको बता दें कि कुवैत की इस टूर्नामेंट में पहली जीत है.
पहली बार लिया हिस्सा
मैच जीतने के बाद कुवैत के कैप्टन बसताकी ने कहा,'हम एशियन गेम्स जैसी बड़े टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रहे हैं. मैच के नतीजे के लिये पहली बार टॉस का इस्तेमाल किया गया. यह काफी रोचक था. मैने हेड मांगा और अंपायर ने सिक्का उछाल दिया. हालांकि सिक्का उछालकर नतीजा निकलने से मैच का अजीब स्कोर कार्ड बना जिसमें सभी 22 बैट्समैन शून्य पर नाबाद रहे.' गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में कुवैत ग्रुप बी में नेपाल के बाद दूसरे नंबर पर रहा और अब क्वार्टर फाइनल में उसका सामना बुधवार को बांग्लादेश से होगा.