Asian Games 2023 : बीसीसीआई ने किया इंडियन क्रिकेट टीम का ऐलान, हरमनप्रीत कौर समेत शामिल हुए ये 15 नाम
मुंबई (एएनआई)। Asian Games 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चीन में होने वाले 19वें एशियाई खेलों हांग्जो के लिए 15 सदस्यीय महिला टीम का ऐलान कर दिया है। इसका आयोजन झेजियांग यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी पिंगफेंग क्रिकेट फील्ड में 19 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक होगा। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर को भारतीय महिला टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं स्मृति मंधाना को टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है। भारतीय महिला टीम ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टी20 सीरीज 2-1 से जीत हासिल की है। क्रिकेट को तीसरी बार शामिल किया गया
एशियाई खेल इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर, 2023 तक चीन में होंगे। इस आयोजन में क्रिकेट को शामिल किया जाएगा। हरमनप्रीत कौर व स्मृति मंधाना के अलावा टीम इंडिया के लिए ऋचा घोष और उमा छेत्री विकेटकीपिंग ग्लव्स पहनेंगी। एशियाई खेलों में क्रिकेट को तीसरी बार शामिल किया गया है। इससे पहले 2010 और 2014 के एशियाई खेलों में क्रिकेट खेला गया। हालांकि दोनों एडिशन में बीसीसीआई ने पुरुष और महिला दोनों टीमों को नहीं भेजा था।एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में प्लेयर
एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया (सीनियर महिला) टीम हरमनप्रीत कौर (सी), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर) और अनुषा बारेड्डी। वहीं खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची में किक्रेटर हरलीन देयोल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक और पूजा वस्त्राकर शामिल हुयी हैं।