Asian Games 2023 Day 6: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 का आज छठा दिन है। छठे दिन भी एशियन गेम्स में कई प्रतियोगिताएं हुई जिसकी शुरूआत भारतीय एथलीट्स से हुई। एशियन गेम्‍स 2023 में भारत अब पांचवें स्थान पर हैं। भारत ने 8 गोल्ड 11 सिल्वर और 11 ब्रोज जीतते हुए 30 मेडल अपने नाम कर लिए हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Asian Games 2023 Day 6: चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्‍स 2023 का आज छठा दिन है। छठे दिन भी एशियन गेम्स में कई प्रतियोगिताएं हुई जिसकी शुरूआत भारतीय एथलीट्स से हुई।
एशियन गेम्स में भारत ने आठ गोल्ज जीते, जिसमें से शूटिंग में छह, क्रिकेट में एक और घुड़सवारी में एक गोल्ड मेडल है। बात करें कि सिल्वर मेडल्स की तो भारत के नाम शूटिंग में छह, रोइंग में दो, सेलिंग में एक, वुशु में एक, टेनिस में एक के साथ टोटल 11 सिल्वर मेडल हैं। इन सारे मेडल्स को मिलाकर भारत ने अब तक 30 मेडल्स अपने नाम कर लिए हैं।

पांचवें स्थान पर है भारत
एशियन गेम्‍स 2023 में भारत अब पांचवें स्थान पर हैं। भारत ने 8 गोल्ड, 11 सिल्वर और 11 ब्रोज जीतते हुए 30 मेडल अपने नाम कर लिए हैं। इस लीस्ट में चीन सबसे टॅाप पर है क्योकि उसने 93 गोल्ड और 54 सिल्वर और 26 ब्रोज के साथ 173 टोटल मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं बात करें दूसरे स्थान की तो वहां पर रिपब्लिक ऑफ कोरिया का नाम है, जिसने 24 गोल्ड 24 सिल्वर और 40 ब्रोज के साथ अब तक टोटल 88 मेडल जीते हुए हैं।

Posted By: Anjali Yadav