एशियन गेम्स : पाकिस्तान को हराकर नीरज ने जीता गोल्ड तो सानिया मिर्जा ने कर दिया ये ट्वीट
कानपुर। इंडोनेशिया में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने गोल्ड के साथ-साथ लाखों लोगों का दिल भी जीत लिया। सोमवार को हुए जैवलीन थ्रो प्रतियोगिता में नीरज का सामना पाकिस्तान और चीन के खिलाड़ियों से था। नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों पड़ोसी देशों के एथलीटों को पछाड़ते हुए गोल्ड पर कब्जा कर लिया। मेडल सेरेमनी के दौरान जब तीनों खिलाड़ियों को बुलाया गया तो नीरज और पाक एथलीट अरशद नदीम के बीच जो बातचीत हुई उसने फैंस का दिल लूट लिया। खासतौर से भारतीय टेनिस स्टार यह दृश्य देखकर खुद को रोक नहीं पाई और ट्वीट कर अपनी फीलिंग्स शेयर कर दी।
सानिया ने ट्वीट किया, 'मैं हमेशा से कहती आई हूं कि खेल के जरिए हम अपने बच्चों को एक अच्छी सीख दे सकते हैं। इसके जरिए आप स्पोर्ट्समैनशिप, इक्वेलिटी, रेस्पेक्ट और सबसे महत्वपूर्ण मानवता का पाठ पढ़ सकते हैं। यही नहीं हमारे चैंपियन एथलीट्स से भी आप अच्छी सीख ले सकते हैं। बहुत अच्छा नीरज चोपड़ा, गोल्ड जीतने के लिए आपको बधाई।'
एशियन गेम्स 2018 में सोमवार को मेन्स जेवलिन थ्रो में भारत के नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा। नीरज का पहला थ्रो 83.46 मीटर रहा हालांकि दूसरे थ्रो में उनका पैर लाइन से बाहर चला गया, जिसे फाउल माना गया लेकिन तीसरे थ्रो में उन्होंने 88.06 दूर भाला फेंका। इसी के साथ नीरज ने खुद का ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया। चौथे थ्रो में भी नीरज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 86.36 मीटर दूर भाला फेंका। 5वें थ्रो में उन्होंने फाउल किया लेकिन वह बाकी विरोधियों से काफी आगे थे, जिसकी वजह से ज्यादा फर्क नहीं पड़ा।पहले किसी ने नहीं जीता था गोल्डनीरज मिल्खा सिंह के बाद दूसरे ऐसे एथलीट है जिन्होंने एक ही साल में कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता हो। नीरज का ये कारनामा इसलिए भी खास हो जाता है क्योंकि जैवलिन में भारत कभी गोल्ड नहीं जीत पाया था। जैवलिन में आखिरी पदक साल 1982 में गुरतेज सिंह ने जीता था। दिल्ली में हुए उस गेम्स में गुरतेज ने कांस्य हासिल किया था। लेकिन नीरज ने यहां सब को पीछे छोड़ दिया।कोहली से ज्यादा हैंडसम और स्टाईलिश हैं एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा
एशियन गेम्स में हारकर भी जीत गईं पीवी सिंधू, भारत को दिलाया सिल्वर मेडल