एशियन गेम्स में भारत के रोइंग टीम को गोल्ड, भारत के पास अब 21 पदक
कानपुर। इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित 18वें एशियन गेम्स में भारतीयों का जलवा कायम है। भारतीय खिलाड़ियों ने रोइंग मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर एक गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। इसी तरह भारत के पास अब कुल 21 पदक हो गए हैं। भारतीय रोइंग टीम ने पुरुषों की 'क्वाडरपल स्कल्स स्पर्धा' में गोल्ड मेडल जीता है। इस कैटगरी में स्वर्ण सिंह, दत्तु भोकनल, ओम प्रकाश और सुखमीत की टीम ने भारत को गोल्ड दिलाया है। इसके अलावा भगवान सिंह और रोहित की जोड़ी ने रोइंग की लाइटवेट डबल स्कल्स कैटगरी में एक ब्रॉन्ज अपने नाम किया है, वहीँ दुष्यंत को भी लाइटवेट सिंगल स्कल्स स्पर्धा में कांस्य मिला है। भारत का एशियाई खेल 2018 में यह पांचवां गोल्ड है। अब तक इन्हें मिल चुका पदकगोल्डरेसलिंग- 1. बजरंग पुनिया 2. विनेश फोगाट (महिला)
शूटिंग- 3. सौरभ चौधरी (10 मीटर एयर पिस्टल) 4. राही जीवन सर्नोबत (25 मीटर पिस्टल महिला) रोइंग (नौकायन)- 5. पुरुष की टीम (क्वाडरपल स्कल्स स्पर्धा) सिल्वर शूटिंग- 6. दीपक कुमार (10 मीटर एयर रायफल) 7. लक्ष्य (ट्रैप मेन) 8. संजीव राजपूत (50 मीटर रायफल 3 पोजीशन्स पुरुष) 9. शार्दुल विहान (डबल ट्रैप मेन) कांस्य
शूटिंग- 10. अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार (10 मीटर एयर रायफल की मिक्स्ड टीम) 11. अभिषेक वर्मा (10 मीटर एयर पिस्टल) 12. सेपकटाकरा की टीम रेसलिंग- 13. दिव्या काकरण (महिला 68 किलोग्राम भारवर्ग फ्रीस्टाइल)वुशु- 14. रोशिबिना देवी नवरम ( वीमेन सांडा-60 किलोग्राम) 15. संदीप कुमार (पुरुष सांडा- 56 किलोग्राम) 16. नरेंद्र ग्रेवाल ( पुरुष सांडा- 65 किलोग्राम) 17. सूर्यभानू प्रताप सिंह (पुरुष सांडा- 60 किलोग्राम) टेनिस- 18. अंकिता रविन्द्रकृष्ण रैना (टेनिस वीमेन सिंगल) 19. कबड्डी की टीम (पुरुष)रोइंग- 20. भगवान सिंह और रोहित (लाइटवेट डबल स्कल्स) 21. दुष्यंत (लाइटवेट सिंगल स्कल्स)
एशियन गेम्स में भारत के कबड्डी टीम को कांस्य, भारत को मिला 18वां मेडल