एयर एशिया के लापता हुए विमान की खोज आज तीसरे दिन भी जारी है. इस विमान में 162 लोग सवार थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि लापता यह एयर बस 320..200 विमान जावा समुद्र में गिरा है. एक सर्च हेलीकॉप्टर को तेल के गहरे निशान मिले हैं लेकिन अभी तक कोई पुख्‍ता प्रमाण नहीं हाथ लगा. उधर ऑस्‍ट्रेलिया के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि के विमानों द्वारा देखी गयी संदिग्ध वस्तुएं लापता एयर एशिया विमान नहीं हैं


खोज में 30 पोत और 15 विमान जुटेलापता विमान को खोजने के लिए  चलाए जा रहे खोजी अभियान को रात में समय कुछ देर के लिए रोक दिया गया था. बावजूद इसके कुछ जहाजों ने रातभर खोजने का काम जारी रखा. विमान के पायलट ने मौसम खराब होने की सूचना कंट्रोल रूम को पहले दी थी, लेकिन पायलट के तरफ से आगे कोई संकेत मिलने से पहले ही कंट्रोल रुम से पायलट का संपर्क टूट हो गया. खोज अभियान में जुटे करीब 30 पोत और 15 विमान एयर एशिया के लापता विमान क्यूजेड8501 की लगातार तलाश कर रहे हैं. जावा समुद्र में इंडोनेशिया, सिंगापुर, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया के विमान तथा पोत जावा समुद्र के उग्र जलक्षेत्र में खोजबीन के जरिये लापता विमान का पता लगाने के लिए तैनात हैं.संदिग्ध वस्तुएं लापता विमान नहीं
इंडोनेशिया की ‘नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी’ ने बताया कि भारत, चीन, ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने विमानों, नौसैनिक पोतों, विशेषज्ञों और जांचकर्ताओं की व्यवस्था की पेशकश कर लापता विमान को खोजने में मदद का प्रस्ताव दिया है. एयर एशिया के लापता विमान की अब तक समुद्र में डूबने की आशंका जतायी जा रही थी, लेकिन अब इस बात से इंकार हो गया है. विमान के सर्च ऑपरेशन में ऑस्ट्रेलियन रॉयल ऑस्ट्रेलियन एयर फोर्स भी हिस्सा ले रही है. जिसमें राफ के हवाई सर्च ऑपरेशन के दौरान जावा समुद्रतल में विमान के पाये जाने का सुराग की बात कही गई थी. हालांकि बाद में अब आस्ट्रेलिया के उपराष्ट्रपति ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के विमानों द्वारा देखी गयी संदिग्ध वस्तुएं लापता एयर एशिया विमान नहीं हैं.  ज्यादातर लोग इंडोनेशिया केगौरतलब है कि बीते रविवार को एयर एशिया के विमान ने भारतीय समयानुसार  सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर इंडोनेशिया के सुराबाया से सिंगापुर के चांगी के लिए उड़ान भरा था. इस विमान में कुल 162 लोग सवार थे. जिसमें 155 यात्रितयों में 137 व्यस्क, 17 बच्चे और 1 शिशु शामिल है. यात्रियों में एक मलेशिया के, एक सिंगापुर और तीन दक्षिण कोरियाई यात्री को छोड़कर ज्यादातर यात्री इंडोनेशिया के हैं. Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh