पाकिस्तान की हारने की मांगे दुआएं तो भारत पहुंच जाएगा फाइनल में, जानें एशिया कप में टीम इंडिया के बने रहने का गणित
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रोहित शर्मा के अगुआई वाली टीम इंडिया मंगलवार को एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में श्रीलंका से हार गई। इससे पहले भारत को पाकिस्तान के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। लगातार दो हार के बाद भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है हालांकि टीम लगभग बाहर ही है मगर कुछ समीकरण ऐसे हैं जो भारत को अभी भी एशिया कप के फाइनल में पहुंचा सकते है मगर ये किसी चमत्कार से कम नहीं।
ये हैं बचे हुए मैच
भारत को टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए दूसरी टीम के परिणाम पर निर्भर रहना होगा। आने वाले जो मैच हैं उनमें पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान दुबई में 7 सितंबर को, भारत बनाम अफगानिस्तान दुबई में 8 सितंबर को और 9 सितंबर, शुक्रवार को दुबई में श्रीलंका बनाम पाकिस्तान मुकाबला है। जिसमें पाकिस्तान के मैच का जीत-हार टीम इंडिया का भविष्य तय करेगा।
पाकिस्तान हारे अपने दोनों मैच
सबसे पहले भारत चाहेगा कि अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम बुधवार को पाकिस्तान की टीम को हरा दे। फिर, भारत को यह सुनिश्चित करने के लिए गुरुवार को अफगानिस्तान पर एक बड़े अंतर से एक प्रमुख जीत दर्ज करनी होगी ताकि उन्हें एक अच्छा नेट रन रेट मिल सके। साथ ही, भारत चाहेगा कि श्रीलंका अपने अंतिम सुपर 4 मैच में पाकिस्तान को हरा दे। इस परिदृश्य से श्रीलंका 6 अंक तक पहुंच जाएगा और भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के 2-2 अंक हो जाएंगे। टाई-ब्रेक का फैसला करने के लिए नेट रन रेट खेल में आएगा और सर्वश्रेष्ठ एनआरआर वाली टीम फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। हालांकि, अगर पाकिस्तान की टीम बुधवार को अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करती है, तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा।