Asia Cup 2023 : BCCI ने पाकिस्तान में खेलने से मना किया तो यह पाक क्रिकेटर भड़क उठा
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होगा लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से साफ इनकार कर दिया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई सचिव के इस फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद आमिर भड़क गए जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। आमिर ने सीधे तौर पर बीसीसीआई को आड़े हाथों लेते हुए उस पर निशाना साधा है। मोहम्मद आमिर का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अपमान किया जा रहा है। बीसीसीआई लगातार यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी काम का नही है ।
क्रिकेट किसी भी देश में हो खेलना चाहिए
इतना ही नहीं आमिर ने कहा कि क्रिकेट किसी भी देश चाहे वह पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान, श्रीलंका या बांग्लादेश हो खेला जाना चाहिए। इसके बाद मोहम्मद आमिर ने यह भी कहा, 'प्लीज बच्चों की तरह जिद्दी मत बनिए, अगर सुरक्षा का मामला है तो यहां चार अंतरराष्ट्रीय टीमें पहले भी खेल चुकी हैं। यह भी साफ है कि उनके साथ अच्छा व्यवहार किया गया है। खबरों के मुताबिकएशिया कप 2023 में भारत के मैच कहीं और खेले जाएंगे जबकि अन्य टीमें पाकिस्तान में खेलेंगी। हालांकि बीसीसीआई ने अभी तक इस प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया है। बीसीसीआई ने मांग की है कि पूरा एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाए। बता दें कि एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी होने वाला है।