क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है दरअसल भारत और पाकिस्तान 28 अगस्त को एशिया कप में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगे। बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से हो रही है।

नई दिल्ली (एएनआई)। भारत और पाकिस्तान का मैच देखना हर क्रिकेट प्रेमी की ख्वाहिश होती है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों की यह ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है। भारत और पाकिस्तान आगामी एशिया कप में 28 अगस्त को एक- दूसरे के सामने उतरेंगें। वहीं 27 अगस्त से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत का पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। टॉप फोर के बीच मुकाबले 3 सितंबर से और टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा।

The wait is finally over as the battle for Asian supremacy commences on 27th August with the all-important final on 11th September.
The 15th edition of the Asia Cup will serve as ideal preparation ahead of the ICC T20 World Cup. pic.twitter.com/QfTskWX6RD

— Jay Shah (@JayShah) August 2, 2022


एशिया कप का 15वां सीजन
बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने ट्वीट किया कि इंतजार आखिरकार खत्म हो गया क्योंकि एशियाई वर्चस्व की लड़ाई 27 अगस्त को शुरू हो रही है और 11 सितंबर को फाइनल होगा। एशिया कप का 15 वां संस्करण आईसीसी टी 20 विश्व कप से पहले खिलाड़ियों की तैयारी के रूप में काम करेगा। एशियाई क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने जुलाई के अंत में घोषणा की कि श्रीलंका में हालात ठीक न होने के कारण एशिया कप 2022 श्रीलंका के बजाय संयुक्त अरब अमीरात में होगा।
भारत के पास है सबसे ज्यादा खिताब
भारत ने अभी तक एशिया कप 2022 के लिए अपनी टीम की घोषणा नहीं की है। टूर्नामेंट का पिछला संस्करण 2018 में आयोजित किया गया था और भारत ने अपना सातवां खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था। भारत इस आयोजन के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसके पास सात खिताब हैं।

Posted By: Kanpur Desk