भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बुधवार हुए भारत बनाम हांग-कांग मुकाबले के बाद एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ये खिताब भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम था।


दुबई (एएनआई)। भारतीय अलराउंडर रवींद्र जडेजा दिन पर दिन नए मुकाम हासिल करते जा रहे है। बुधवार को भारत और हांग-कांग के बीच मैच खेलने के बाद जडेजा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। जडेजा ने इस मैच में बाबर हयात का विकेट चटकाया, जो 35 गेंदों में 41 रन बनाकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे। बाबर का विकेट लेने के बाद जडेजा एशिया कप में सबसे ज्याद विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है। जडेजा के नाम एशिया कप में 23 विकेट है। इससे पहले ये खिताब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के नाम था। इरफान के नाम एशिया कप में 22 विकेट हैं।2010 से एशिया कप का है हिस्सा


जडेजा ने 2010 के एशिया कप में 4 विकेट लिए थे। इसके बाद 2012 में 1 विकेट और 2014 के सीजन में 7 विकेट लिए थे। 2016 सीजन में 3 और 2018 में 7 विकेट लिए थे। मौजूदा सीजन में जडेजा के नाम 1 विकेट है। बॉलिंग की नजर से देखा जाए तो जडेजा के नाम 2018 का सीजन काफी सक्सेसफुल था। जडेजा ने इस सीजन के चार मैचों में 22.28 की औसत और 4.45 की इकॉनमी से 7 विकेट हासिल किए थे। इस टूर्नामेंट में उनका बेस्ट बॉलिंग स्टेटस 4/29 था। वह गेंदबाजी चार्ट में पांचवें नंबर पर थे और जसप्रीत बुमराह (8) और कुलदीप यादव (10) के बाद टूर्नामेंट में भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।ये है एशिया कप के सफल गेंदबाजएशिया कप के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज हैं श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (30), लसिथ मलिंगा (29), अजंता मेंडिस (26) और पाकिस्तान के सईद अजमल (25) हैं। इससे पहले एशिया कप में भारत की ओर से इरफान पठान ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। इरफान ने भारत के लिए 22 विकेट लिए थे। बुधवार को खेले गए इंडिया और हांग-कांग के बीच खेले गए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हांग-कांग के सामने 20 ओवरों में 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में हांग-कांग की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने बेबस होती दिखाई दी और 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 152 रन ही बना सकी।विराट दिखे अपने पुराने रूप में

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली काफी समय बाद अपनी पुरानी फार्म में दिखे। इससे पहले विराट अपनी फार्म से जूझ रहे थे। बुधवार को खेले गए अपने दूसरे लीग मुकाबले में विराट ने 44 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से नाबाद 59 रन जड़े। उनके साथ बल्लेबाजी कर रहे भारतीय युवा बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 68 रन की आतिशी पारी खेली। इस पारी में सूर्य ने 6 चौकें और 6 छक्के जड़े और मैन ऑफ द मैच बने। इसी के साथ भारत अपने दोनों लीग मैच जीतकर टूर्नामेंट के अगले राउंड सुपर-4 में पहुंच गया है।

Posted By: Kanpur Desk