Asia Cup 2022: स्लो ओवर रेट के लिए भारत और पाकिस्तान पर जुर्माना
दुबई (एएनआई) । भारत और पाकिस्तान दोनों पर रविवार, 28 अगस्त को एशिया कप के अपने ग्रुप ए मैच में स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के जेफ क्रो ने रोहित शर्मा और बाबर आजम की टीमों द्वारा समय को ध्यान में रखने के बाद अपने-अपने लक्ष्य से दो ओवर कम होने के बाद यह प्रतिबंध लगाया।
अंपायरों ने लगाए आरोप
खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता के आर्टिकल 2.22 के अनुसार, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, खिलाड़ियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम तय समय में गेंदबाजी करने में विफल रहती है। दोनों कप्तानों को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया । अंपायर मसूदूर रहमान और रुचिरा पल्लियागुरुगे, तीसरे अंपायर रवींद्र विमलासिरी और चौथे अंपायर गाजी सोहेल द्वारा आरोप लगाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया।