एशिया कप 2022 में बुधवार को अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान वो सब हुआ जिसकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। मैदान पर जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी भिड़ गए तो वहीं स्टेडियम में फैंस के बीच जमकर मारपीट हुई।

शारजाह (एएनआई)। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बुधवार को खेला गया एशिया कप का मुकाबला काफी रोमांचक रहा। आखिर में जीत पाकिस्तान को मिली। इस मैच में जहां मैदान पर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच लड़ाई हुई वहीं दोनों देशों के फैंस भी भिड़ गए। पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान से नेशनल असेंबली के सदस्य मोहसिन डावर के अनुसार, पाकिस्तान की दशकों पुरानी "रणनीतिक गहराई नीति" और "अफगानिस्तान में हस्तक्षेपवादी दुस्साहस" अफगानों के पाकिस्तान के साथ समस्याओं का कारण है।

गाली-गलौज से शुरु हुई लड़ाई
डावर ने ट्वीट किया, "अफगानों के खिलाफ नस्लवादी गाली देने के बहाने के रूप में क्रिकेट मैच का इस्तेमाल करना सबसे बड़ी बेशर्मी है। पाकिस्तान की दशकों पुरानी रणनीतिक गहराई नीति और अफगानिस्तान में हस्तक्षेप करने वाले दुस्साहस के कारण अफगानों को पाकिस्तान के साथ समस्या है।' जिसके बाद अफगान प्रशंसकों ने कथित तौर पर क्रिकेट स्टेडियम को नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया।

पाक फैंस को पीटा गया
कथित तौर पर अफगान प्रशंसक अपनी भावनाओं को नियंत्रित नहीं कर सके और स्टेडियम में पाकिस्तानी प्रशंसकों को मारकर अपना गुस्सा व्यक्त किया। झड़प के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के तुरंत बाद, लोग दो पक्षों में बंट गए। एक पाकिस्तानी पत्रकार हमजा अजहर सलाम ने सवाल किया कि क्या शारजाह पुलिस उन अफगान प्रशंसकों की पहचान करेगी जिन्होंने पाकिस्तानी प्रशंसकों को "पीट" दिया। वहीं दूसरी तरफ एक ट्विटर यूजर मोहित शर्मा ने भी वीडियो शेयर किया और लिखा वे पाकिस्तानियों को भागने का मौका भी नहीं दे रहे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari