भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी एशिया कप के लिए जी-जान से जुटे हैं। शुक्रवार को दुबई पहुंचते ही धोनी साहित पूरी टीम नेट अभ्यास में लग गई।


कानपुर। एशिया कप 2018 की शुरुआत 15 सितंबर से बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच के साथ हो रही। भारत का पहला मैच 18 सितंबर को हांगकांग के साथ होगा। ऐसे में भारतीय टीम के पास प्रैक्टिस का काफी वक्त होगा। टीम इंडिया शुक्रवार को ही यूएई पहुंच गई थी। वहां जाते ही भारतीय खिलाड़ी गेंद और बल्ला लेकर अभ्यास में जुट गए। खासतौर से सभी की निगाहें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर थी। धोनी करीब दो महीने बाद मैदान पर लौटे हैं।


इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलने के बाद धोनी घर वापस आ गए थे। माही ने आखिरी मैच जुलाई में खेला था। तब से वह क्रिकेट मैदान से दूर हैं। इधर टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में व्यस्त थी उधर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके माही घर और परिवार के साथ वक्त बिता रहे थे। अब जब एशिया कप में भारतीय टीम अपनी मजबूत दावेदारी पेश करने जा रही ऐसे में माही वापस अपनी कर्मभूमि पर लौट आए।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने शुक्रवार को अपने अफिशल टि्वटर अकाउंट पेज पर भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इसमें आप देखेंगे कि माही कैसे दोनों हाथों में बैट लिए मैदान में प्रैक्टिस करने जा रहे। पिछले दो महीने से धोनी की बैटिंग को मिस कर रहे उनके फैंस 18 सितंबर को हांगकांग के खिलाफ माही को बल्लेबाजी करते देख सकते हैं।धोनी के अलावा एशिया कप के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी नेट्स में पसीना बहाते नजर आए। इसके अलावा भवुनेश्वर कुमार भी अपनी गेंदों पर पकड़ मजबूत रखने के लिए काफी मेहनत कर रहे। भुवी स्विंग में महारथी हैं ऐसे में वह विपक्षी बल्लेबाजों के खिलाफ अपने मुख्य हथियार को आजमाना चाहेंगे।प्रैक्टिस सेशन के दौरान एक और नजारा देखने को मिला। दरअसल पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक धोनी को देखते ही उनसे मिलने चले आए। शोएब ने माही से हाथ मिलाया और बातचीत भी की।एशिया कप खेलने गया वो भारतीय कप्तान, जो कभी नहीं हारता फाइनल मैचधोनी सहित इन 4 कप्तानों ने भारत को जिताया एशिया कप, कोहली तो फाइनल तक नहीं पहुंचे थे

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari