एशिया कप 2018 : हाथ में प्लॉस्टर बांधकर मैदान में उतरा ये बल्लेबाज, टूटे हाथ से की बैटिंग
कानपुर। एशिया कप 2018 का आगाज शनिवार को हो गया। अभी तक दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच में जहां बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान ने हांगकांग को रौंदा। पाकिस्तान-बनाम हांगकांग तो एकतरफा मुकाबला रहा। मगर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। खासतौर से यह मैच तब और इंट्रेस्टिंग बन गया जब बांग्लदेशी ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल टूटी कलाई के साथ बैटिंग करने मैदान में उतरे।
शनिवार को खेले गए एशिया कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया। बांग्लादेशी ओपनर बल्लेबाज तमीम इकबाल बैटिंग करने मैदान पर आए। अभी शुरुआती ओवर ही चल रहे थे कि श्रीलंकाई गेंदबाज की एक गेंद तमीम की बाईं कलाई पर आकर लगी। गेंद लगते ही तमीम दर्द से कहराने लगे, उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां स्कैन करके पता चला कि उनकी कलाई टूट गई है। डॉक्टरों ने प्लास्टर बांधा और तमीम फिर ड्रेसिंग रूम में लौट आए।टूटे हाथ के साथ मैदान में उतरे तमीम
तमीम के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बांग्लादेशी बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने टीम कमान संभाली और अंत तक टिके रहे। रहीम को छोड़ कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सका। बांग्लादेश के 229 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे और क्रीज पर बस खडे थे रहीम, उन्हें किसी के साथ की जरूरत थी। चूंकि ओवर अभी काफी बाकी थे ऐसे में रिटायर्ड हर्ट हो चुके तमीम इकबाल टूटे हाथ के साथ फिर मैदान पर उतरे। उन्होंने रहीम का बखूबी साथ दिया और अंत तक नाबाद रहे।
क्रिकइन्फो से बातचीत में तमीम ने बताया कि, 'मैं जब मैदान में उतरा तो काफी गर्व महसूस कर रहा था। मुझे पता था कि कुछ भी हो सकता है, मेरे दिमाग में आउट होने की बजाए अपना विकेट बचाने की बात चल रही थी। लेकिन यह वो लम्हा था जब मैं अपनी टीम और देश के लिए पूरी तरह समर्पित था।' हालांकि मैच खत्म होने के बाद तमीम को लगा कि उन्होंनें जो किया वह काफी जोखिम भरा था। गेंद खेलते वक्त मेरा टूटा हाथ एकदम सामने था, अगर खेलने में जरा सी चूक हो जाती तो गेंद सीधे मेरे टूट हाथ में आकर लगती।' खैर तमीम का साहसिक कदम काम आया और बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को 137 रन से करारी शिकस्त देकर एशिया कप का जीत के साथ आगाज किया।एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा नहीं जीतता भारत, देखें ये आंकड़ेक्रिकेट के जबरा फैन को एशिया कप से जुड़े ये 10 फैक्ट्स जरूर पता होने चाहिए