एशिया कप में 1.5 लाख रुपये में बिक रही भारत-पाकिस्तान मैच की टिकट
कानपुर। एशिया कप 2018 का सबसे बड़ा मुकाबला बुधवार को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा। इस मैच के लिए जहां दोनों टीमें पूरी तैयारी में जुटी हैं तो वहीं फैंस इस रोचक मुकाबले को देखने के लिए महंगी से महंगी टिकट खरीदने को तैयार हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान के मैच की टिकट की कीमत लाखों में पहुंच गई है। एक लग्जरी सीट की कीमत करीब 1.15 लाख रुपये है। अब इसे क्रिकेट का जुनून ही कहेंगे कि फैंस इतनी महंगी टिकट खरीदकर भी मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। आयोजककर्ताओं को उम्मीद है कि मैच में सारी सीटें फुल रहेंगी हालांकि उन्हें भारत बनाम हांगकांग मैच की चिंता है जिसे देखने बहुत कम लोग आएंगे।
एशिया कप में हांगकांग को हराकर जीत का स्वाद चख चुकी पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला बुधवार को भारत से होगा। रविवार को हुए एशिया कप के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 8 विकेट से हराया है। ऐसे में पाक टीम के कप्तान सरफराज अहमद का लक्ष्य चिर-प्रतिद्वंदी भारत को कड़ी टक्कर देना है। सरफराज मानते हैं कि भारत को हराने के लिए उन्हें पाकिस्तान टीम को अपना बेस्ट देना होगा। वह आगे कहते हैं, 'बतौर कप्तान मुझे कई चीजों पर अभी काम करना होगा। हांगकांग के खिलाफ हम 10 या कम से कम 9 विकेट से जीत दर्ज कर सकते थे मगर हमने एक अतिरिक्त विकेट गंवाया। इन बातों को भारत के खिलाफ बिल्कुल नहीं दोहराएंगे। हमें नई गेंद से और अच्छी गेंदबाजी करनी होगी ताकि शुरुआत में जल्दी विकेट निकाल सकें। अगर नई गेंद स्विंग नहीं होती है यह हमारे लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं।'
एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा नहीं जीतता भारत, देखें ये आंकड़े
Ind vs Pak : कोहली के बाद आता है जिसका नाम वो कर सकता है भारत का काम तमाम