Asia Cup T20: पाकिस्तान ने 7 विकेट से यूएई पर दर्ज कराई जीत
पारी संभालापाकिस्तान की यह पहली जीत है जबकि यूएई ने हार की हैटट्रिक लगाई। पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही जब अंपायर ने जावेद की गेंद पर शार्जिल खान (4) को एलबीडब्ल्यू करार दिया जबकि रिप्ले में गेंद स्टंप्स के काफी उपर से जाती हुई दिखी। जावेद ने इसी ओवर में खुर्रम मंजूर (0) को विकेटकीपर पाटिल के हाथों झिलवाया। पाक अभी इस सदमे से उबरा भी नहीं था कि जावेद ने अपने अगले अोवर में मोहम्मद हफीज को कवर्स पर तारिक के हाथों झिलवाया। 17/3 की विषम स्थिति के बाद मलिक ने अकमल को साथ लेकर पारी को संभाला। मलिक जब 41 रनों पर थे तब मो. शहजाद की गेंद पर मो. उस्मान ने उनका आसान कैच छोड़ा। बड़ी भागीदारी
मलिक ने इसके बाद पांचवां टी-20 अर्द्धशतक पूरा किया। उन्होंने अकमल के साथ 114 रनों की नाबाद साझेदारी की। यह टी-20 क्रिकेट में चौथे विकेट की सबसे बड़ी भागीदारी है। मलिक 49 गेंदों में 7 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाकर और अकमल 46 गेंदों में 2 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके पूर्व यूएई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन उसका यह निर्णय गलत साबित हुआ। मोहम्मद सामी ने रोहन मुस्तफा (1) को दूसरे ही अोवर में अफरीदी के हाथों झिलवाया। मोहम्मद आमिर ने अगले ओवर में मोहम्मद कलीम (1) के डंडे बिखेरे। अभी स्कोर 12 तक ही पहुंचा था कि मोहम्मद इरफान ने मोहम्मद शहजाद (5) को विकेटकीपर सरफराज के हाथों झिलवाया।यूएई को संभालाअफरीदी ने उस्मान मुश्ताक (9) को चलता किया। 41/4 की खराब स्थिति के बाद अनवर ने यूएई को संभाला।उन्होंने शानदार पारी खेली, लेकिन वे अर्द्धशतक पूरा नहीं कर पाए। वे 42 गेंदों में 5 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 46 रन बनाने के बाद मो. इरफान की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज को कैच थमा बैठे। मोहम्मद उस्मान 2 चौकों व 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाकर मो. आमिर के शिकार बने। कप्तान अमजद जावेद ने एक छोर संभाले रखा, वे 18 गेंदों पर 3 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद नाविद 10 रन बनाकर नाबाद रहे। आमिर ने घातक गेंदबाजी कर 6 रनों पर 2 विकेट लिए। इरफान ने 30 रनों पर 2 विकेट झटके।
inextlive from Cricket News Desk