Irrfan Khan ने एक फिल्म में किया था फ्री में अभिनय, पेमेंट न लेने के पीछे की वजह निर्देशक ने अब बताई
मुंबई (आईएएनएस)। ऑस्कर नाॅमिनेटेड नैशनल अवाॅर्ड विनर फिल्ममेकर अश्विन कुमार ने Irrfan Khan के साथ 48 मिनट की एक शाॅर्ट फिल्म में काम किया था। इस शाॅर्ट फिल्म का नाम 'रोड टू लद्दाख' है। ये साल 2004 में रिलीज हुई थी। अश्विन ने बताया कि इरफान के साथ काम करके उनका प्रोफेशनल और फिल्ममेकिंग का एक्सपीरियंस बदल गया है। अश्विन ने इमोशनल हो कर कहा, 'इरफान के अचानक चले जाने से मैं ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं।'
इरफान ने इस फिल्म के लिए नहीं लिए थे एक भी पैसेलंदन फिल्म स्कूल से पढ़ें फिल्ममेकर अश्विन कुमार ने बताया कि उनके पास एक्टर्स को देने के लिए पैसे नहीं थे। उन्होंने इरफान से रिक्वेस्ट किया था कि वो मेरा सपोर्ट करें। अश्विन ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने रोड टू लद्दाख को इरफान खान के लिए लिखा था। मुझे उनका सपोर्ट चाहिए था। मुझे याद है कि जब वो दिल्ली में थे और लद्दाख के लिए रवाना होने जा रहे थे तब शाम के वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट में उनकी कलाई में चोट लग गई। उन्हें मेडिकल इश्यूज के चलते पीछे हटना पड़ा और मैं उन्हें एक्टिंग के लिए पे भी नहीं कर रहा था। उन्होंने मुझसे कहा मैं वादा करता हूं कि मैं अपने कहे शब्दों पर रहूंगा। मैं जितना उनको जानता गया, उनके लिए मेरी रिस्पेक्ट उतनी ही बढ़ती गई। उन्होंने इस हालत में भी लद्दाख के चैलेंजिंग मौसम में हार नहीं मानी और फिल्म शूट की।'
एक सीन में इरफान को फीमेल कोस्टार को किया था कमफर्टफिल्म की स्टोरी एक स्ट्रेंज रिलेशनशिप के इर्द- गिर्द घूमती है। ये लव स्टोरी एक टेरेरिस्ट और फैशन माॅडल की है। मैंंने इस शाॅर्ट फिल्म से डेब्यू किया था। ये निर्देशक के लिए काफी टफ था इरफान खान जैसे एक्टर को डायरेक्ट करना। निर्देशक ने आगे बताया, 'हमें फिल्म के लास्ट में एक बेड सीन करना था तब इरफान ने अपनी कोस्टार कोयल को किस तरह से कमफर्टेबल किया था। मैं इस सीन के लिए इरफान को कपड़े उतारने को कहा ताकि सीन को जस्टीफाई किया जा सके। आखिर में सीन काफी खूबसूरती से उभर कर सामने आया।'