Ashes 2019 : जब स्टंप से बेल्स हटाकर खेला गया मैच
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच जारी एशेज सीरीज 2019 का चौथा टेस्ट ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जा रहा। बुधवार को टेस्ट मैच का पहला दिन था। इस मैच में वो सब कुछ देखने को मिला, जो शायद क्रिकेट इतिहास में दशकों में देखने को मिलता है। दरअसल बीच मैच में अंपायरों ने स्टंप से बेल्स हटाने का डिसीजन लिया और फिर बाकी मैच ऐसे ही खेले गया। ये वाक्या हुअा ऑस्ट्रेलियाई पारी के 32वें ओवर में, उस वक्त गेंद इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्राॅड के हाथों में थी। ब्राॅड ने अभी रनअप लेना शुरु ही किया था कि एक बीच बाॅल मैदान में घुस आई। यह गेंद उड़ते हुए पिच तक पहुंच गई जहां स्मिथ ने उसे बैट से शाॅट लगाया।
मैदान में तैनात सिक्योरिटी गार्ड इस गेंद को लेने अंदर आए। तभी एक प्लाॅस्टिक बैग उड़ता हुए मैदान में आ गया। दरअसल यह सब तेज हवाओं के चलते हो रहा था। इस बीच खेल रोक दिया गया क्योंकि तेज हवा के चलते स्टंप की बेल्स पर टिक नहीं पा रही थी। बेल्स को बार-बार गिरता देख फील्ड अंपायर कुमार धर्मसेना और माॅरिस इरेसमस ने बेल्स हटाने का डिसीजन लिया। फिर दोनों छोर से बेल्स हटा दी गई और बाकी मैच ऐसे ही खेला गया।