Ashes 2019: एशेज सीरीज में टूटा 113 साल पुराना वो रिकाॅर्ड, जो कोई नहीं बनाना चाहेगा
कानपुर। ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट रविवार को खत्म हुआ। इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने 135 रनों से जीत दर्ज की, जिसके साथ सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई। वैसे तो यह एशेज सीरीज स्टीव स्मिथ की धमाकेदार बैटिंग के लिए जानी जाएगी मगर इस सीरीज के दौरान एक अनचाहा कारनामा ऐसा हुआ जिसके साथ ही 113 साल पुराना रिकाॅर्ड टूट गया। इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड दोनों टीमों के ओपनर ने इतनी खराब बल्लेबाजी की, कि पिछली एक सदी का रिकाॅर्ड टूट गया।पिछले 100 सालों की सबसे खराब ओपनिंग
पांच मैचों की इस सीरीज में दोनों टीमों के ओपनर्स का बल्लेबाजी औसत सिर्फ 12.55 का रहा। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जहां डेविड वार्नर लगातार 10 पारियों में फ्लाॅप रहे वहीं इंग्लैंड ने भी बदल-बदल कर ओपनिंग करवाई मगर परिणाम वही रहा। दोनों टीमों की तरफ से एक भी बड़ी ओपनिंग साझेदारी नहीं हो पाई। इसी के साथ इंग्लिश और कंगारु बल्लेबाजों के नाम एक अनचाहा रिकाॅर्ड दर्ज हो गया। पांच मैच या उससे ज्यादा की टेस्ट सीरीज में किन्हीं भी ओपनर्स का यह सबसे खराब औसत है। इससे पहले यह रिकाॅर्ड साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के ओपनर्स के नाम था जिन्होंने 1906 में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मात्र 14.16 की औसत से बल्लेबाजी की।