आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अगर 3 साल पहले एक प्रस्‍ताव स्‍वीकार कर लिया होता तो वह आज राजनीति में नहीं बल्कि फिल्‍मी जगत की हस्‍ती बन गये होते. जी हां केजरीवाल के पास मल्लिका शेरावत के साथ बड़े पर्दे पर एक्टिंग करने का मौका भी आया था. पढें पूरी खबर...

एक्टिंग का मिला ऑफर
साल 2011-12 में अन्ना आंदोलन के बाद जब केजरीवाल की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ गई थी, तब उस दौरान उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला. फिल्ममेकर केसी बोकाडि़या ने उन्हें फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक्टिंग का ऑफर दिया था. हालांकि तब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुये ऑफर ठुकरा दिया कि वह राजनीतिक पार्टी बना चुके हैं और उसे ही पूरा समय देना चाहते हैं.

मदद करने के लिये तैयार

रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने बोकाडि़या से यह जरूर कहा था कि अगर वह अन्ना आंदोलन पर िफल्म बनायें तो वह उनकी हरसंभव मदद करेंगे. हालांकि उनकी इच्छा थी कि यह फिल्म 2013 के विधानसभा चुनावों से दो महीने पहले रिलीज हो जाए. लेकिन बाद में बोकाड़िया ने इस संबंध में कुछ भी स्पष्ट कहने से इनकार कर दिया. वहीं बोकाडि़या ने यह जरूर कहा कि, उन्होंने 'डर्टी पॉलिटिक्स' में एक्टिंग के लिए केजरीवाल से संपर्क जरूर किया था.
ईमानदारी से हुआ प्रभावित
बोकाड़िया ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में केजरीवाल को ईमेल करके जवाब मांगा था. तब केजरीवाल ने इसमें असमर्थता जताते हुये मना कर दिया था. गौरतलब है कि फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में नसीरुद्दीन शाह ने पत्रकार की भूमिका निभाई थी. बताया जाता है कि बोकाड़िया ने यही रोल केजरीवाल को ऑफर किया था. उन्होंने बताया, 'मैं केजरीवाल की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई से प्रभावित था और अपनी फिल्म में उन्हें एक ईमानदार और तेज-तर्रार पत्रकार की भूमिका देना चाहता था.'

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari