Arvind Kejriwal के पीए बिभव कुमार हुए गिरफ्तार, CM केजरीवाल बोले कल AAP नेताओं संग आ रहा हूं बीजेपी मुख्यालय, करो सबको अरेस्ट
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Swati Maliwal Case Updates: राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई बदसलूकी के मामले पर सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी जिसके बाद से मुख्य आरोपी बिभव फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी तलाश में जुटी थी। पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने जानकारी दी है विभव कुमार को अरेस्ट कर लिया गया है। वो केस दर्ज होने के बाद से मुख्यमंत्री आवास के अलावा कहीं ओर छिपे थे। अब उन्हें सिविल लाइंस थाने ले जाया गया है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी। इस मामले पर बिभव कुमार के वकील करएा शर्मा ने कहा है कि हमें पुलिस से कोई जानकारी नहीं दी गई है। हम इस जांच में पुलिस का पूरी तरह सहयोग करेंगे और इसके लिए हमने पुलिस को एक ईमेल भी की है।
पीए बिभव की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने दी मोदी सरकार को चुनौती
अपने पीए बिभव की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को चेतावनी दी है। केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर जारी किए वीडियो मैसेज में मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। केजरीवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार आप के सभी मंत्रियों और नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं। आप पार्टी ने दिल्ली वासियों के लिए जो कुछ किया वो केंद्र सरकार नहीं कर सकती है। इसलिए वो आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं। केजरीवाल ने पीएम मोदी का नाम लेकर कहा है कि रविवार दोपहर 12 बजे वो खुद आप के तमाम विधायक और मंत्रियों के साथ भाजपा मुख्यालय आ रहे हैं। आप जिस जिस को भी जेल में डालना चाहते हैं, एक साथ उन्हें जेल में डाल दीजिए।