सीएम केजरीवाल ने बेरोजगारों को भत्ता और नाैकरी देने का किया वादा, गोवा में 80 प्रतिशत प्राइवेट जाॅब होंगी रिजर्व
पणजी (आईएएनएस)। गोवा में विधानसभा चुनाव से पहले यहां पर सभी राजनैतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी हैं। इस क्रम में आज मंगलवार को पणजी में आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गोवा में सरकारी नौकरी के लिए किसी न किसी विधायक या मंत्री से दोस्ती चाहिए होती है। उसकी सिफारिश चाहिए होती है, उसका पार्टी वर्कर होना चाहिए। इससे उसकी नाैकरी का सफर आसान हो जाता है। ऐसे में अब हम इसे बंद करेंगे। गोवा की हर सरकारी नौकरी पर गोवा के युवाओं का अधिकार होगा। हम गोवा के हर घर में एक बेरोजगार युवक को नौकरी देने की व्यवस्था करेंगे। वहीं जब तक उसे रोजगार नहीं मिलता है तब तक उसे 3000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता के रूप में मिलेगा। इसके अलावा गोवा के युवाओं के लिए निजी नौकरियों में 80 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम कानून लाएंगे। हर खनन परिवार को प्रत्येक माह 5,000 रुपये दिए जाएंगे
इतना ही नहीं अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी वादे में यह भी कहा कि ऐसे परिवार जिनके सदस्य कोरोना वायरस की वजह से पर्यटन क्षेत्र में नौकरी खो चुके हैं, उनकी भी मदद की जाएगी। उनका रोजगार बहाल होने तक उन्हें 5000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अलावा खनन पर निर्भर परिवारों, लोगों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में खदान शुरू होने तक हर खनन परिवार को प्रत्येक माह 5,000 रुपये दिए जाएंगे। गोवा में 2022 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैंबतादें कि उत्तरी गोवा के मापुसा शहर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की भी घोषणा की और कहा कि इससे युवाओं को नौकरी-उन्मुख कौशल में प्रशिक्षित होने में मदद मिलेगी। साथ ही सरकारी भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र की भी घोषणा की। गोवा में 2022 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल यहां सक्रिय हैं।