तो बीमारी से नहीं हुई कादर खान की मौत, अरुणा ईरानी ने बताई असल वजह
feature@inext.co.inKANPUR: एक शो के दौरान अरुणा ईरानी ने कादर खान की पत्नी के साथ हुई बातचीत के बारे में बताया कि कैसे कई सालों से कादर ने खुद को अकेला कर लिया था। अरुणा ईरानी ने कहा कि उन्हें कादर खान की पत्नी ने कहा कि कादर खान शारीरिक रूप से नहीं, बल्कि दिल से बीमार ज्यादा हो गये थे। जबसे उन्हें फिल्मों में काम मिलना कम हुआ था, उस वक्त से वह बहुत चिड़चिड़े से रहते थे और किसी पर भी गुस्सा करने लग जाते थे। उन्होंने खुद से भी प्यार करना कम कर दिया था। अरुणा कहती हैं कि कादर भाई जिस मुकाम पर पहुंच चुके थे, वहां से नीचे देखना मुश्किल हो ही जाता है।
अरुणा कहती हैं, 'उनकी तबीयत उसी वक्त से बिगडऩे लगी थी। एक मुकाम पर पहुंचकर पीछे आना मुश्किल हो जाता है। उनके लिए वापस आना मुश्किल था। वह बेहतरीन कलाकार, लेखक भी थे। तो जाहिर है कि उनको लगा कि कहां उठा कर रख दिया। वह डिप्रेशन में थे। मेरी अभी भाभी (कादर खान की पत्नी) से बात हुई, जिस दिन उनकी मौत हुई थी। भाभी ने कहा कि कुछ भी नहीं हुआ था। जब मैंने कहा कि मैं तो 18 साल से सुन रही हूं कि भाईजान बीमार हैं तो भाभी ने फिर कहा कि उन्होंने जब से काम बंद किया, बस चिड़-चिड़ करते थे, किसी से मिलते नहीं थे, फोन नहीं उठाते थे, किसी से बात नहीं करना चाहते थे। अपने आप को एकदम अकेला कर लिया था उन्होंने। इस वजह से न ही उनका चलना-फिरना हुआ और न बॉडी को कोई मूवमेंट मिला और वह बीमार होते चले गए।'
कादर खान ने 1974 में ली थी एक लाख बीस हजार रुपये फीस, इन फिल्मों में भी दिए थे जबरदस्त डायलॉग्स