आज सुबह संसद में वित्त मंत्री ने आम बजट 2018 की घोषणा कर दी है। इस घोषणा में सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही। किसानों को मिलने वाले कर्ज के लिए लगभग 11 लाख करोड़ रुपए आवंटित किए। 'नेशनल बैम्बू योजना' के साथ-साथ देश भर में लगभग 42 मेगा फूड पार्क बनाने की बात कही। जानें कृषि और किसानों को लेकर और क्या-क्या घोषणाएं कीं।


किसानों की आय होगी दोगुनी 2018 आम बजट में कृषि और किसानों के भले के लिए सरकार ने इस बार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने पर ध्यान देगी। किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य लगभग ढेढ़ गुना बढा़ने की बात कही। सरकार ने किसानों को कर्ज देने के लिए बैंकों को 11 लाख करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। किसानों के साथ-साथ अन्य पशु पालकों को भी क्रेडिट कार्ड देने की बात कही। मछली पालन सहित अन्य पशुपालनों के लिए बजट में करीब 10 हजार करोड़ रुपए आवंटित किये गए हैं।आपरेशन ग्रीन चलाएगी सरकार


किसानों के लिए कृषि बाजार में लगभग 200 करोड़ रुपए का आवंटन किया जाएगा। फसलों की ऐग्रो प्रोसेसिंग के लिए सरकार ने 1400 करोड़ रुपए देने की बात कही। आलू और प्याज के लिए आपरेशन ग्रीन चलाया जाएगा। आपरेशन ग्रीन में आलू और प्याज के उत्पादन के लिए सरकार ने 500 करोड़ रुपए आवंटित किये। सरकार देश भर में करीब 42 मेगा फूड पार्क बनाएगी और  फूड कारपोरेषन आफ इंडिया को सरकार ने पुनर्गठित करने का भी फैसला ले लिया है। 'नेशनल बेम्बू मिशन' का होगा आगाज

सरकार ने बॉस के पेडों को लेकर 'नेशनल बेम्बू मिशन' योजना की घोषणा की है। इस योजना के तहत बॉस का पेड़ अन्य पेडो़ की श्रेणी से अलग रखा गया है। 'नेशनल बेम्बू मिशन' में सरकार बॉस के पेडो़ के बाग लगवाएगी जिसे बाद में काट कर किसान बेंच सकें और पैसे कमा सकें। बढ़ती बॉस की खपत में बॉस के ये बाग मदद करेगें। 'नेशनल बेम्बू मिशन' योजना में सरकार 1290 करोड़ रुपए का योगदान देगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari