AI Tools: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने हर फील्ड में अपने पैर फैलाना शुरु कर दिया है। जिसका एग्जांपल पॉलिटिक्स से लेकर ब्यूटी पजेंट जैसी कई फील्ड में देखा जा सकता है। इसी के साथ पेजेंट टाइम में सोशल मीडिया पर एआई बेस्ड इन्फ्लुएंसर की संख्या भी तेजी से बढ़ गई है जिनके काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं...

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। AI Taking Over Every Field Of Work: टेक्नोलॉजी की फील्ड में हर दिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अपने पैर जमाता जा रहा है, इसी के साथ पॉलिटिक्स से लेकर ब्यूटी पेजेंट समेत कई फील्ड में इसका यूज बढ़ने से सोशल मीडिया पर एआई इन्फ्लुएंसर की काफी संख्या बढ़ गई। एसे में एआई का रोल बढ़ने से भविष्य में ऑनलाइन होने वाले कई काम खतरे में पड़ सकते है। जिनके कुछ प्वाइंट के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिन्हें अभी से इस टेक्नोलॉजी ने टक्कर देना शुरु कर दिया हैं।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर
वर्चुअल सुपरस्टार कंप्यूटर्स के जरिए बनाए गए एआई बेस्ड कैरेक्टर, पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर के तौर पर देखे जा रहे हैं। जिसमें नैना अवतार, लिल मिकेला और शुडू ग्राम शामिल हैं। वर्चुअल सुपरस्टार जैसे इन्फ्लुएंसर सोशल मीडिया में डिजिटल कंटेंट को क्रिएट कर रहे हैं और इनके कंटेंट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।

ब्यूटी पेजेंट
मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स जैसे ब्यूटी कॉन्टेस्ट में AI ब्यूटी पेजेंट का रोल बढ़ गया है। ब्रिटेन की एक कंपनी फैनव्यू ने इसी महीने से मिस एआई ब्यूटी पेजेंट की शुरुआत कर दी है। इसमें कई मॉडल्स को फाइनलिस्ट चुना गया, जिसमें भारत की जारा शतावरी को टॉप 10 मॉडल में शामिल किया गया।

शेफ
एआई की किचन में एंट्री होने से अब खाने में क्या खाना या पकाना है, ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बहुत आसान हो गया है। अब AI की हेल्प से खाने को बना कर सीधे टेबल तक पहुंचाया जा रहा है, जिससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि फ्यूचर में शेफ की फील्ड में एआई का रोल काफी बढ़ेगा।

न्यूज एंकर
आज के समय मे कई प्रेस्टीजियस न्यूज चैनलों में एआई न्यूज एंकर को लॉन्च किया जा रहा है। इसी बीच दूरदर्शन ने किसानों के लिए एआई एंकरों को लॉन्च किया। साथ ही भारत के एक और न्यूज चैनल पर एआई रिपोर्टर सना को लॉन्च किया गया है, जो कई बार न्यूज को अपडेट करती रहती है। वहीं 2018 में चीन की शिन्हुआ में न्यूज एजेंसी ने कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल कर पहला AI पुरुष एंकर बनाया था।

राजनीति
न्यूजीलैंड में एसएएम से लेकर, यूके में चुनाव लड़ रहे अल स्टीव ने एआई टेक्नोलॉजी की हेल्प से लोगों को अपने से जोड़े रखा है। हालांकि, इस टैक्निक की वजह से कई तरह के नुकसान भी होते दिख रहे है। जिसका एक उदाहरण भारत में लीक हुए कई लोगों के फेक एआई वीडियो हैं।

Posted By: Anjali Yadav