शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार पार्थ चटर्जी को ममता सरकार ने मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही उनसे सभी विभाग छीन लिए हैं।


कोलकाता (पीटीआई)। पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को स्कूल नौकरी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तार किए गए पार्थ चटर्जी को मंत्रालय से तत्काल प्रभाव से हटा दिया। एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, "पार्थ चटर्जी को प्रभारी मंत्री, उद्योग, वाणिज्य और उद्यम विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, संसदीय मामलों के विभाग और सार्वजनिक उद्यम और औद्योगिक पुनर्निर्माण विभाग से तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।'

घर से करोड़ों रुपये जब्त
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बाद में यहां एक सरकारी कार्यक्रम में कहा कि वह फिलहाल चटर्जी के पास मौजूद विभागों की देखभाल करेंगी। ईडी ने चटर्जी, जो तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भी हैं, को 23 जुलाई को स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) द्वारा भर्ती अभियान में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। केंद्रीय एजेंसी ने चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है और शहर के विभिन्न हिस्सों में उनके घरों से करोड़ों रुपये जब्त किए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari