पाक तालिबान प्रमुख मुल्ला फजलुल्ला और 7 अन्य के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
इस हमले मे मारे गए थे 37 लोगपाक में अब आतंकवादियों के खिलाफ शिकंजा काफी तेजी से कसा जा रहा है. पाकिस्तान कराची की एक आतंकवाद निरोधक अदालत ने कल फजलुल्ला, पूर्व टीटीपी प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद और छह अन्य के खिलाफ भी गिरफ्तारी वारंट जारी किया. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक अदालत ने पुलिस के आरोप पत्र दाखिल करने के बाद इन अरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है. कराची हवाई अड्डे के पुराने टर्मिनल को आतंकवादियों ने आठ जून को चारो ओर से घेर लिया था. यह मुठभेड़ लगभग पूरी रात चली थी, जिसमे 10 आतंकवादियों समेत करीब 37 लोग मारे गए थे. पाक में कार्यवाई हुई तेज
हवाई अड्डे पर दुस्साहसिक हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता शाहिदुल्ला शाहिद ने ली थी. उसने ऐलान किया था कि यह हमला टीटीपी के पूर्व प्रमुख हकीमुल्ला महसूद की हत्या का बदले में किया गया. महसूद इस साल की शुरूआत में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया था. इसके बाद ही आतंकवादियों ने हवाई अड्डे के बाहर एक सुरक्षा चौकी पर एक ही दिन बाद एक और हमला किया था.गौरतलब है कि बीते 16 दिसंबर को पेशावर में स्कूल पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. पाकिस्तानी तालिबान ने पेशावर हमले की जिम्मेदारी ली थी जिसमें 140 से ज्यादा लोग मारे गए थे. इनमें अधिकतर बच्चे थे.
Hindi News from World News Desk