Army Day 2020: PM ने प्रेग्नेंट लेडी के लिए देवदूत बने जवानों को किया सलाम, स्पेशल वीडियो किया शेयर
नई दिल्ली (एएनआई)। आज देश में 72वें सेना दिवस का आयोजन हो रहा है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सेना दिवस 2020 के अवसर पर सभी सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी वीरता, अदम्य साहस और शौर्य की तारीफ की। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस खास अवसर पर ट्वीट करते हुए कहा, भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं। साथ ही पीएम ने ट्विटर पर भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स द्वारा पोस्ट किया गया एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सेना के जवान और और कुछ नागरिक बर्फबारी के बीच एक प्रेग्नेंट महिला शमीमा को स्ट्रेचर को लेकर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं।
भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।
— Narendra Modi (@narendramodi)
जब भी लोगों को मदद की जरूरत होती है, हमारी सेना पहुंचती है
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया हमारी सेना अपनी वीरता और प्रोफेशनलिज्म के लिए जानी जाती है। यह अपनी मानवीय भावना के लिए भी सम्मानित है। जब भी लोगों को मदद की जरूरत होती है, हमारी सेना ने मौके पर पहुंचकर हर संभव प्रयास किया है। हमारी सेना पर गर्व है। मैं शमीमा के और उसके बच्चे के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। प्रधान मंत्री नरेंद्र माेदी द्वारा साझा किए गए वीडियो में, चिनार कॉर्प ने कहा है कि 100 से अधिक सेना के जवानों ने और 30 नागरिकों ने शमीमा को स्ट्रेचर पर ले जाकर अस्पताल पहुंचाया था।
Proud of our Army.
I pray for the good health of Shamima and her child. https://t.co/Lvetnbe7fQ— Narendra Modi (@narendramodi)
चार घंटे तक नागरिकों संग सेना के जवान भी बर्फ के रास्ते चले
चार घंटे तक नागरिकों संग सेना के जवान भी बर्फ के रास्ते चले। भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने कहा कि बच्चे का जन्म अस्पताल में हुआ था और मां और बच्चा दोनों ठीक हैं। बता दें कि आज आर्मी डे के अवसर पर आर्मी परेड ग्राउंड, दिल्ली कैंट में सेना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने ने भी जवानों को पदक प्रदान किए। इससे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत के साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने सेना के राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की।