विस्फोटकों से लदे जहाज ने बढ़ाई गोवा सरकार की चिंता
जहाज पर नजर रखने का निर्देशमुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने राज्य के बंदरगाह विभाग को जहाज पर नजर रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जहाज में हथियार और विस्फोटक लदे हैं और यह गोवा तट से करीब 500 समुद्री मील की दूरी पर है. जहाज सिंगापुर से खाड़ी देशों की ओर जा रहा था, लेकिन राह भटकने की वजह से वह अब भारतीय तट की ओर बढ़ रहा है. अपुष्ट खबरों के मुताबिक जहाज में बम भी लदे हैं. इस पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर यह जहाज गोवा के तट पर फंस जाता है तो यह सरकार के लिए बड़ी मुसीबत होगी.