पिछले शुक्रवार रिलीज हुई दो फिल्मों में से जहां कंगना रनोट और राजकुमार रॉव स्टारर जजमेंटल है क्या का first weekend Box Office Collection सामान्य रहा वहीं कृति सैनेन दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की फिल्म अर्जुन पटियाला कुछ खास असर छोड़ने में नाकामयाब रही। दोनों ही फिल्मों की रिलीज का पहले से अपना कब्जा बनाये सुपर 30 और द लॉयन किंग की कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा।

कानपुर। बीते शुक्रवार 26 को दो फिल्में रिलीज हुईं, एक कंगना रनोट और राजकुमार राव की जजमेंटल है क्या और दूसरी कृति सैनेन,  दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा स्टारर अर्जुन पटियाला दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर एवरेज कलेक्शन के साथ ओपनिंग की है। बेशक जजमेंटल है क्या का क्लैश ऋतिक रोशन की सुपर 30 से ना होने देने के चलते प्रोड्यूसर्स ने रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी थी पर इसका कोई लाभ उन्हें फिल्हाल मिलता नजर नहीं आ रहा है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आर्दश के मुताबिक फिल्म मंथर गति से आगे बढ़ रही है। वहीं उन्होंने अर्जुन पटियाला की कमाई को पुअर ट्रेंडिंग बताया है।

#BoxofficeSummary - #Sunday:
⭐️ #Super30: National multiplexes witness further escalation on Sun. Crosses ₹ 125 cr mark by Weekend 3.
⭐️ #ArjunPatiala: Poor trending.
⭐️ #KabirSingh: Will it challenge #Dhoom3 *lifetime biz*? It’s a wait and watch situation right now!
India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019

#BoxofficeSummary - #Sunday:
⭐️ #JudgementallHaiKya: Goes from strength to strength on Day 3. National multiplexes are super-strong. Overall, solid growth over the weekend.
⭐️ #TheLionKing: Continues to roar. Scores big numbers on Sat and now, Sun. Eyes ₹ 150 cr *lifetime biz*.

— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
जजमेंटल ने नहीं किया कमाल
दोनों ही फिल्मों ने उम्मीद से कम कमाई की है, फिर भी जजमेंटल है क्या थोड़ी बेहतर स्थिति में नजर आ रही है। हांलाकि कंगना अपनी पिछली फिल्म मणिकर्निका: द क्वीन ऑफ झांसी की कमाई के नजदीक भी नहीं पहुंच पायी हैं।फिल्म का बजट 32 करोड़ बताया जा रहा है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के स्टेट वाइस आंकड़ं के हिसाब से फिल्म ने करीब 7 करोड़ की कमाई पहने वीकएंड में की है।


'सुपर 30' और ‘द लायन किंग’ का जलवा कायम
माना जा रहा था कि जजमेंटल और अर्जुन पटियाला की रिलीज के चलते इस वीकेंड से 'सुपर 30' और 'द लॉयन किंग' की कमाई पर ब्रेक लग सकता है। ऐसा हुआ नहीं जहां 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी 'सुपर 30' की नजर अब 150 करोड़ पर है। तो 'द लॉयन किंग' भी मजबूती से जमी हुई है।



'द लॉयन किंग' भी कुछ ऐसा ही सोचते हुए 150 करोड़ी होना चाहती है।

Posted By: Molly Seth