अर्जुन कपूर पर्दे पर निभाना चाहते हैं डिटेक्टिव का रोल, बचपन से ब्योमकेश बक्शी ने किया इंस्पायर
नई दिल्ली (एएनआई)। अर्जुन कपूर ने कहा कि मुझे आशा है कि एक दिन मैं स्क्रीन पर डिटेक्टिव का रोल जरूर करूंगा। अर्जुन अपनी डिजिटल प्राॅपर्टी चला रहे हैं जिसका नाम है 'अर्जुन रिकमेंड्स'। इसके द्वारा वो फैंस के लिए अच्छा कंटेंट क्रीएट कर रहे हैं। अर्जुन कपूर अपने बचपन के टीवी शो ब्योमकेश बक्शी को बहुत पसंद करते हैं। टीवी सीरीज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं सोचता था कि जब भी कभी मैं ब्योमकेश बक्शी को किसी बच्चे के रूप में खोज लेता तो मैं उनके साथ बहुत इंज्वाॅय करता। मेरे लिए ब्योमकेश एक हीरो था। चालाक, इंटेलिजेंट, करिश्माई था ब्योमकेश जिसे मैंने स्क्रीन पर देखा।'
इसलिए ऑनस्क्रीन बनना चाहते हैं डिटेक्टिवअर्जुन ने आगे कहा, 'मैं ब्योमकेश को टीवी पर बार- बार देखा था और ये मेरे लिए बेहद दिलचस्प होता था।' अर्जुन ने बताया कि वो ब्योमकेश बक्शी को क्यों पसंद करते थे। उनके इसके कारण के पीछे लंबी लिस्ट गिना दी। अर्जुन ने बोले, 'ब्योमकेश बक्शी के बारे में बेस्ट चीज थी कि वो क्राइम को कितना इंटेलीजेंस के साथ साॅल्व करती हैं। केस में चालाकी, स्क्रिप्ट ये सभी बातें काफी इंट्रेस्टिंग लगती थीं। ये बातें आपको उससे जोड़े रखती हैं। शो की राइटिंग और एक्टिंग दोनों ही बेहतरीन है।'
इंडिया मोस्ट वाॅन्टेड में काॅप बनना था बचपन का सपना
अर्जुन इसलिए ऑनस्क्रीन डिटेक्टिव का रोल करना चाहते हैं। उन्होंने ये सीक्रेट अब अपने फैंस से साझा कर दिया है कि वो क्यों डिटेक्टिव का रोल करना चाहते हैं। अर्जुन बोले, 'तबसे ही मैं डिटेक्टिव का रोल करना चाहता था जो लोगों को बचाता था और केस साॅल्व करता था। मैंने इंडिया मोस्ट वाॅन्टेड में काॅप का रोल करके अपने बचपन का सपना पूरा कर लिया। मुझे होप है कि मैं एक दिन स्क्रीन पर डिटेक्टिव का रोल करूंगा।'